14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार की भूमिका पर होगा पेंटिंग कंपीटीशन

औरंगाबाद नगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर जिलास्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डाॅ निरंजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 अगस्त को सुबह नौ बजे से समाहरणालय के योजना भवन में किया गया है. प्रतियोगिता […]

औरंगाबाद नगर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी कंवल तनुज के निर्देश पर जिलास्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डाॅ निरंजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 अगस्त को सुबह नौ बजे से समाहरणालय के योजना भवन में किया गया है.
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का दो समूह होगा, जिसमें प्रथम समूह में कक्षा छह से आठ के प्रतिभागी तथा द्वितीय समूह में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के प्रतिभागी शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि दोनों समूहों को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार की भूमिका विषय पर पेंटिंग बनानी होगी, जिसका समय एक घंटे का होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, जिले के सभी सीबीएसइ मान्यता प्राप्त विद्यालय, सभी राजकीयकृत उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय व सभी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को पत्र भेजा गया है.
सभी संस्थानों से मात्र दो प्रतिभागी शामिल होंगे. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले इच्छुक सभी प्रतिभागी अपना नाम विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौपेंगे. प्रतिभागियों के साथ में आनेवाले अभिभावकों के वाहन किराया व जलपान की व्यवस्था विद्यालय द्वारा ही की जायेगी. निरंजन ने बताया कि दोनों समूहों से चयनित प्रथम द्वितीय और तृतीय सफल प्रतिभागियों को आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाम छह बजे सांस्कृतिक संध्या के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें