18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदे पानी से होकर मंदिर जाने को मजबूर हैं लोग

सत्येंद्रनगर सहित कई मुहल्लों में जलजमाव से स्थिति नारकीय औरंगाबाद कोर्ट : पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश ने शहर में जलनिकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शहर के मुहल्लों में जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गयी है. और तो और नगर पर्षद कार्यालय में ही घुटनेभर तक पानी लग […]

सत्येंद्रनगर सहित कई मुहल्लों में जलजमाव से स्थिति नारकीय
औरंगाबाद कोर्ट : पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश ने शहर में जलनिकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शहर के मुहल्लों में जलजमाव से स्थिति नारकीय हो गयी है. और तो और नगर पर्षद कार्यालय में ही घुटनेभर तक पानी लग गया है.
शहर के सत्येंद्रनगर मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर तीन में लोग जलजमाव से परेशान हैं. मुहल्लेवासी विजय सिंह, दामोदर सिंह, मनोज सिंह, प्रभु सिंह ने बताया कि वे लोग दो वर्षों से घुटने भर पानी में घुस कर घर जाने को मजबूर हैं.
इस समस्या से कई बार वार्ड पार्षद, विधायक सहित अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन उनके द्वारा अब तक कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है.
मुहल्लेवालों ने बताया कि जब कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान नहीं कर पाये, तो हमलोगों ने लगभग 10 हजार रुपये चंदा करके मोटर और पाइप की व्यवस्था की है, ताकि रास्ते में गंदे पानी का जमाव नहीं हो. फिर भी पानी इतना ज्यादा है कि मोटर द्वारा निकासी नहीं हो पा रही है.
इस मोहल्ले में सड़क का निर्माण तो कई वर्ष पहले हुआ था, लेकिन नाली का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है, जिसके कारण यहां हमेशा जलजमाव रहता है. इसी मोहल्ले में भगवान शिव का मंदिर है, जहां पवित्र माह सावन में भी पूजा के लिए मंदिर जानेवाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. पूरे बरसात भर इस रास्ते का यही हाल रहता है. श्रद्धालुओं का कहना है कि हमलोग शहर में रहते हैं, लेकिन यहां गांव से भी खराब स्थिति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें