21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकबम की सेवा के लिए 50 लोग रवाना

सुल्तानगंज से देवघर के रास्ते में करते हैं कांवरियों की सेवा हर शनिवार जाती है टीम औरंगाबाद कार्यालय : देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ानेवाले कांवरिया डाक बम की सेवा में औरंगाबाद सेवा दल की 50 सदस्यीय टीम शनिवार की रात रवाना हुई. इसके पहले गणपति मंदिर के प्रांगण में सेवा दल के सभी […]

सुल्तानगंज से देवघर के रास्ते में करते हैं कांवरियों की सेवा

हर शनिवार जाती है टीम
औरंगाबाद कार्यालय : देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ानेवाले कांवरिया डाक बम की सेवा में औरंगाबाद सेवा दल की 50 सदस्यीय टीम शनिवार की रात रवाना हुई. इसके पहले गणपति मंदिर के प्रांगण में सेवा दल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर भगवान शिव के नाम का जयघोष किया. भगवान गणपति की आरती उतारी और फिर अपने ललाट पर त्रिपुंड लगा कर देवघर मार्ग पर सेवा देने के लिए निकल पड़े. दर्जनों वाहन पर सवार सेवादल के सदस्यों को विदा करने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. सेवादल के व्यवस्थापक नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता
, संचालक लखन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि औरंगाबाद सेवादल इस सावन मास के पांचों सोमवार को डाकबम की चलंत सेवा दे रही है. सेवादल की टीम यहां से प्रत्येक शनिवार की रात रवाना होती है. रविवार के चार बजे शाम से डाकबम की सेवा सुलतानगंज से लेकर देवघर तक प्रदान करती है. इन्होंने यह भी बताया कि यह टीम छोटी-छोटी टुकड़ियों में बंट जाती है और वैसे मार्गों पर अपनी सेवा प्रदान करती है, जहां जंगल व पहाड़ी क्षेत्र या फिर दूर-दूर तक खाने-पीने की कोई दुकान नहीं हो. इन्होंने यह भी बताया कि डाकबम को पेयजल पदार्थ, अल्पहार की सेवा के साथ-साथ चिकित्सकीय सेवा भी दी जाती है. इस बार सेवा प्रदान करनेवाली टीम में संजय कुमार, राजेश चौधरी, मधु कुमार, जयराम केसरी, डाॅ प्रदीप, पवन कुमार, बबलू कुमार, सुजीत कुमार, प्रयाग मालाकार, पंकज कुमार, रामजी गुप्ता और कल्लू जी प्रमुख रूप से शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें