दाउदनगर अनुमंडल : छात्र राजद ने रविवार को भखरुआं मोड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के भाजपा नेता सुशील मोदी का पुतला दहन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित यादव ने किया. इसके पहले सुमित की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की देखरेख डीपी यादव व बसंत बादल कुशवाहा ने की. इसके बाद प्रदर्शन किया गया. नेताओं ने कहा कि भाजपा ओछी हरकत कर रही है. तेजस्वी पर बेबुनियाद आरोप लगाया गया है.
राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. सीबीआइ का भय दिखा कर भाजपा बिहार में दुबारा सत्ता प्राप्त करना चाहती है. इस मंसूबे को लालू यादव सफल नहीं होने दे रहे हैं, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. छात्र नेताओं ने 27 अगस्त की रैली की भी चर्चा की. कहा गया कि काफी संख्या में छात्र रैली में शामिल होंगे. इस मौके पर रवि कुशवाहा, सुभाष यादव, नौलेश यादव, रौशन यादव, पप्पू यादव, चंद्रलोक भारती, सोनू यादव, दीपक यादव, सोनू निगम, विकास यादव, विकास साव, सिकास चंद्रवंशी, सुनील यादव, गुड्डू खां आदि उपस्थित थे.