औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद में विगत 17 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों एवं उत्कृष्ट योगदान द्वारा उच्चतम मानदंड स्थापित करने के लिये सचदेवा क्लासेस के निदेशक धीरज सिंह को दैनिक सृजन अवार्ड समारोह 2017 में प्रतिभा सृजन सम्मान से सम्मानित किया जायेगा़ बतौर शिक्षक धीरज सिंह शुरुआत से ही शिक्षा पहली प्राथमिकता के तर्ज पर सबके लिए समान व गुणवत्तापूर्ण समुचित शिक्षा प्रदान करते आ रहे हैं.
साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यों व विशिष्ट कल्याणकारी नीतियों के तहत लोगों को शिक्षा के प्रति सजग करने का कार्य करते हैं. सचदेवा क्लासेस न केवल उच्चतम शिक्षा पाने का बेहतर विकल्प बन कर उभरा है, बल्कि विद्यार्थियों के लिये प्रेरणा की एक मिसाल कायम की है़ आगामी नौ जुलाई को वाइएमसीए सभागार नई दिल्ली में आयोजित सृजन अवार्ड 2017 में उन्हें मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा प्रतिभा सृजन सम्मान से सम्मानित किया जायेगा़
श्री सिंह को सृजन अवार्ड में चयनित होने की सूचना राष्ट्र सृजन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रीयल लाइफ ग्रुप के चेयरमैन प्रद्युम्न कुमार सिन्हा ने दी़ शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु अवार्ड के लिये चयनित होने पर धीरज सिंह को स्थानीय विधायक आनंद शंकर, राष्ट्र सृजन के प्रदेश संयोजक आशुतोष कुमार, जिला मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा ,रंगकर्मी आफताब राणा सहित शिक्षक संघ के लोगों ने बधाई दी है .