Advertisement
दिन भर चला बधाई देने का सिलसिला
दाउदनगर अनुमंडल : ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबियों ने पुराना शहर स्थित ईदगाह के अलावे विभिन्न मसजिदों में ईद की नमाज अदा की. शहर के बारी रोड मसजिद, मौलाबाग मसजिद, गोला मुहल्ला मसजिद, चूड़ी बाजार मसजिद, मदीना मसजिद पिराही बाग, बारादरी मसजिद, बड़ी मसजिद, छत्तर दरवाजा मसजिद, छोटी […]
दाउदनगर अनुमंडल : ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबियों ने पुराना शहर स्थित ईदगाह के अलावे विभिन्न मसजिदों में ईद की नमाज अदा की. शहर के बारी रोड मसजिद, मौलाबाग मसजिद, गोला मुहल्ला मसजिद, चूड़ी बाजार मसजिद, मदीना मसजिद पिराही बाग, बारादरी मसजिद, बड़ी मसजिद, छत्तर दरवाजा मसजिद, छोटी मसजिद, इब्राहिम शहीद मसजिद के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के मसजिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी.
काली पट्टी बांध मनायी ईद : कई युवकों ने काली पट्टी बांध कर ईद मनाया. काली पट्टी बांध कर ईदगाह पहुंचे युवकों में शामिल मो जहांगीर ने कहा कि जम्मू कश्मीर में डीएसपी अयूब पंडित और हरियाणा में ट्रेन में बल्लभगढ़ के युवक जुनैद की हत्या के विरोध में वे लोग काली पट्टी बांध कर ईद मना रहे हैं और देश में शांति, अमन व भाईचारा की दुआ मांग रहे हैं.
तिरंगे के तीनों रंगों में अलग-अलग नये कपड़े पहन कर ईदगाह में नमाज अदा करने आये तीन मित्र भी आकर्षण का केंद्र बने रहे.जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई : दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी, भिखारी सिंह, मो गुडडू, राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजसेवी डाॅ प्रकाश चंद्रा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह सोम, पूर्व मुखिया राधेश्याम सिंह, समाजसेवी चिंटू मिश्रा, पूर्व विधायक राजाराम सिंह आदि ने लोगों को ईद की बधाई दी. वार्ड संख्या-14 स्थित गोला मुहल्ला में नौजवान कमेटी द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया.
धूमधाम से मनी ईद : मदनपुर. लोगों ने रविवार की शाम चांद का दीदार किया और सोमवार को ईद का त्योहार मना जश्न का इजहार किया. मदनपुर, दशवतखाप, खिरियावा, जोगड़ी, उचौली, टंडवा समेत विभिन्न ईदगाहों में नमाज अदा की गयी. ईदगाह में तकरीर के दौरान कहा गया कि सभी ने 30 दिन का रोजा रखा है. रमजान के ईमान में सबको खुशी मुबारक हुई है. मौलवी साहब ने नमाजियों से सामाजिक एकता, सौहार्द व राष्ट्रसेवा में योगदान देने की अपील की. नमाज खत्म होते ही लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी.
देवकुंड प्रतिनिधि के अनुसार, गोह प्रखंड के गोह उपहारा, देवकुंड, बंदेया थाना क्षेत्रों में ईद शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. गोह थाना के गोह, देवहरा, झरहा, प्राणपुर, मीरपुर, उपहारा थाना के दड़वा, उपहारा, सलेमपुर, महदीपुर, देवकुंड के हथियारा, बंतारा, बंदेया के जैतिया, बेलाबरिस, महरी स्थित ईदगाहो में नमाज अदा की गयी.
रफीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, रफीगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद पर्व मनायी. रफीगंज जामा मसजिद, चरकांवा, हाजीपुर, केराप, भदवा, कासमा, वराही, पौथू, शिमला आदि कई मसजिदों में नमाज अदा की. इस मौके पर अजीज अलतमस, नुरूल, गुलाम शाहिद, डाॅ हारून, चंचल, तबरेज, वासिद, टून खां, सुहैल, नेशात अहमद, अब्दुलाह, आलमगीर, एहसान सिद्दीकी, हासिम आलम आदि ने लोगों को ईद की बधाई दी.
ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार, इमामबाड़ा रोड में ईदगाह परिसर में सुबह सात बजे से ही मुसलिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. जिला पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू कुमार, सरपंच प्रतिनिधि सिद्धि दूबे, मो एहसानुल हक अंसारी, इंदल यादव, इरफानुल हक अंसारी ने भी एक-दूसरे से गले मिल कर खुशी जाहिर की.
हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के अमझर शरीफ नईयर साहब का खानकाह परिसर, ईदगाह, ब्लॉक कॉलनी ईदगाह, हसपुरा बाजार जामा मसजिद, पचरूखिया, गहना, पीरू, रघुनाथपुर, सलेमपुर सहित कई जगहों के ईदगाह व मसजिदों में ईद-उल फितर की नमाज अदा की गयी. अमझरशरीफ पंचायात के मुखिया प्रतिनिधि इबरार अहमद ने अमन-चैन की दुआ मांगी. अमझर शरीफ में 27 जून मंगलवार को मुखिया द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा.
अंबा प्रतिनिधि के अनुसार, अंबा, कुटुंबा, महाराजगंज, उदयगंज, बंदुआ, मुरौली, दसौती, मुड़िला, मंसारा, जीवा विगहा, मित्रसेनपुर, सोनारखाप आदि गांवों में ईद को लेकर सोमवार को सुबह से हीं चहल-पहल दिखी. बीती रात चांद को देखने के बाद मुसलिम समुदाय के लोग प्रात: काल से हीं खुशियां बांटने में जुट गये. मो नेसार अहमद, डाॅ मोबीन, रिजवान अहमद व साबिर अंसारी ने बताया कि खुशियों के पैगाम का नाम ईद है.
पूर्व मंत्री डाॅ सुरेश पासवान ने कहा कि ईद मिल-जुल कर सच्चे मार्ग पर चलने का पैगाम देता है. ईद हमें यह सीख देता है कि हिंदू हों, या मुसलिम हमेशा मिल जुल कर रहेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement