Advertisement
मारपीट में दो लोग जख्मी एक की हालत गंभीर
दोनों पक्षों ने लगाया रुपये छीनने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस औरंगाबाद शहर : शहर से सटे सिलाड़ नहर फॉल पर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई है. इस दौरान एक पक्ष के चाचा-भतीजा घायल हुए हैं, जिनमें भतीजे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों ने मारपीट करनेवालों पर 80 […]
दोनों पक्षों ने लगाया रुपये छीनने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद शहर : शहर से सटे सिलाड़ नहर फॉल पर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई है. इस दौरान एक पक्ष के चाचा-भतीजा घायल हुए हैं, जिनमें भतीजे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों ने मारपीट करनेवालों पर 80 हजार रुपये छीनने का आरोप भी लगाया है.
घटना बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में जख्मी व्यवसायी का फर्द बयान नगर थाना के दारोगा मो तलहा द्वारा लिया गया है.
पुलिस को दिये बयान में सिलाड़ गांव के रहनेवाले इलेक्ट्रिक व्यवसायी शिपुल ने बताया कि वह अपने चाचा संजय सिंह के साथ अपने गांव से ओवरब्रिज लौट रहा था. नहर फॉल के समीप पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया और गोली भी चलायी, जो मिस फायर हो गयी. इसके बाद लोहे के रॉड व पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया और पास में रहे 80 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. शिपुल ने चार आरोपितों में तीन की पहचान सिलाड़ गांव के ही बिरजु साव, अनुप साव व अनुज साव के रूप में की है. एक की पहचान चेहरा देखने के बाद करने का दावा किया है.
इधर, पता चला कि दूसरे पक्ष के लोगों ने शिपुल और उसके परिवार पर मारपीट व डेढ़ लाख रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना पहुंचे. बिरजू साव व उसके परिवार ने रुपये छीनने व गोली चलाने की घटना से इनकार किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लूटपाट व छिनतई की कोई घटना नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement