औरंगाबाद सदर : औरंगाबाद शहर में रविवार को बाल कल्याण समिति के अंतर्गत बाल श्रम उन्मूलन के द्वारा विशेष धावा दल गठन कर शहर में चल रहे विभिन्न होटलों व ढाबों में छापेमारी अभियान चला कर चार बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जसोइया मोड़ स्थित श्री ढ़ाबा से रंजीत कुमार 11 वर्ष व बबलू कुमार 13 वर्ष को मुक्त कराया गया. ये दोनों गया जिला के रौशनगंज थाना के ढेउअरी गांव के रहनेवाले हैं.
वहीं रमेश चौक स्थित मनपसंद भोजनालय से बनवारी कुमार भुइंया 12 वर्ष को मुक्त कराया गया. यह झारखंड राज्य के पलामू जिला स्थित मनातु थाना के चीढ़ीखुर्द गांव का रहनेवाला है. इसके बाद एमजी रोड स्थित स्वीट होम से बबलू कुमार 13 वर्ष को मुक्त कराया गया. यह मधुबनी जिला के रुद्रपुर थाना के सराजी डुमरा गांव का रहने वाला है.
अध्यक्ष ने बताया कि ये सभी बच्चे लगभग 15-20 दिनों से इन सभी होटलों में काम कर रहे थे और इन सभी को लगभग 2000 से 4000 रुपये तक होटल संचालकों द्वारा हर महीने देने की बात कही गई थी. धावा दल में अलग-अलग प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुनील कुमार, परमानंद पासवान, चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, विकास कुमार, आशुतोष कुमार व रामसागर पाल शामिल थे. सभी बच्चों को डेहरी के बालगृह भेजा जायेगा.