23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक बेलसार में कंप्यूटर उड़ा ले गये चोर

कलेर (अरवल) : इन दिनों विभिन्न जगहों में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. पहले तो चोरी दुकानों में होती थी लेकिन अब यह चोरी दुकानों से हटकर बैंकों तक जा पहुंची है और इसी तरह की चोरी बीती रात कलेर थाना क्षेत्र के बेलसार में अवस्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में हुई. वहां चोरों […]

कलेर (अरवल) : इन दिनों विभिन्न जगहों में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. पहले तो चोरी दुकानों में होती थी लेकिन अब यह चोरी दुकानों से हटकर बैंकों तक जा पहुंची है और इसी तरह की चोरी बीती रात कलेर थाना क्षेत्र के बेलसार में अवस्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में हुई. वहां चोरों ने बीती रात पीछे के रास्ते से प्रवेश कर बैंक का ताला तोड़ दिया. इसके बाद बैंक में प्रवेश कर गये. उसके बाद बैंक से दो कंप्यूटर, स्टेबलाइजर, सीसीटीवी का डीवीआर सहित अन्य सामान चुरा लिया.

चोरों द्वारा इन सब सामान के अलावा कैश रूम में लगे लॉकर को भी तोड़ने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन लॉक नहीं टूटा. इससे बहुत बड़ी रकम चोरी होने से बच गयी. चोरी के बारे में एक आश्चर्य है कि बीते शुक्रवार को कार्य संपन्न करने के बाद यह बैंक लगातार तीन रात तक बंद था. यह चोरी शुक्रवार की रात्रि हुई या शनिवार या रविवार की बताना मुश्किल है. सोमवार को जब बैंककर्मी बैंक को खोलकर अंदर गये तो बैंक के पीछे का दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया. बैंक के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे, कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण गायब थे. इसके बाद बैंक कर्मियों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. इस संबंध में स्थानीय प्रबंधक साकिब अख्तर द्वारा कलेर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व भी चोरों द्वारा कलेर स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में रात्रि के समय ही चोरी कर ली गयी थी. पुलिस घटना की जांच के प्रारंभिक दौर में पहुंची भी नहीं थी कि बेलसार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से चोरी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें