अरवल : सदर प्रखंड की फखरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में नल का जल एवं पक्की नाली-गली योजना का औचक निरीक्षण बिहार पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने किया. प्रधान सचिव ने घूम-घूमकर नल का जल एवं पक्की नाली-गली के बारे में लोगों से जानकारी ली. उन्होंने लोगों से पूछा कि नल का जल पहुंचाने के लिए पैसा तो नहीं लिया गया है. प्रधान सचिव ने वार्ड सदस्य नंदकुमार राम को निर्देश दिया कि जो भी काम करायें, वह गुणवत्तापूर्ण कराएं.
नल का जल के रखरखाव के लिए राशि एकत्रित रखें, ताकि कहीं छोटी-बड़ी खराबी होने पर उस राशि से ठीक किया जा सके. उन्होंने कहा कि नल का जल पहुंचाने के लिए बिजली कनेक्शन शीघ्र लेना सुनिश्चित करें. नल का जल पहुंचाने में जो कमियां हैं, उसे शीघ्र दुरुस्त करना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने मुखिया को शेष सभी वार्डों में 10 दिनों के अंदर नल का जल एवं पक्की नाली-गली योजना को पूरा करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने घर घर जाकर लोगों से नल का जल योजना से मिलने वाले फायदे की जानकारी ली तथा नल का जल उपयोग करने को कहा. मौके पर डीएम सतीश कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश रंजन, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, बीडीओ सुशील कुमार, मुखिया सुरेश सिंह, वार्ड सदस्य नंद कुमार राम सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.