18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलने की है जरूरत

अरवल : करुणा युवती मंडल के द्वारा महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर समाहरणालय अवस्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके […]

अरवल : करुणा युवती मंडल के द्वारा महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर समाहरणालय अवस्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इसके बाद उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया. कार्यक्रम का नेतृत्व मनीष कुमार पाठक, शाहनवाज आलम, प्रियंका भारती के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा गांधी जी के िवचार पर चलने की है जरूरत. कार्यक्रम में करुणा ज्योति मंडल के सचिव ज्योति भारती, प्रियंका भारती, सोनी कुमारी, नेहा कुमारी, चंचला कुमारी, अनुभारतीय के अलावा अन्य लोग शामिल थे. इसके अलावा काफी संख्या में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के लोग भी शामिल थे.

शहादत दिवस पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा : अरवल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसका शुभारंभ मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन, राहुल वत्स एवं राजा कुमार ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर किया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व नगर मंत्री विकास कुमार एवं कोषाध्यक्ष आरिफ हुसैन ने किया. तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने भाग लिया. इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों के द्वारा राष्ट्र भक्ति से संबंधित गगनभेदी नारा भी लगाया गया.
अरवल की धरती पर पहली बार 100 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा का आयोजन अभाविप के द्वारा निकाला गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं का एक विशाल संगठन है, जो हमेशा राष्ट्रहित और छात्र- छात्राओं के लिए कार्य करती है. उन्होंने कहा कि अरवल की धरती पर ऊर्जावान छात्रों- युवाओं की कमी नहीं है. राष्ट्र विरोधी कार्य करने वाले लोगों के विरोध में ऊर्जावान छात्र- छात्रा अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. इस मौके पर नगर सह मंत्री मिथिलेश कुमार, छात्रा प्रमुख संध्या कुमारी, जूली कुमारी, नगर कार्यालय मंत्री मंटू कुमार, शशि प्रकाश मिश्रा के अलावे काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें