झोलाछाप चिकित्सक से इलाज कराते हैं ग्रामीण
Advertisement
बेलखरी मठिया में मूलभूत सुविधाओं का है अभाव
झोलाछाप चिकित्सक से इलाज कराते हैं ग्रामीण बच्चों की पढ़ाई पर लगा रहता है ग्रहण वंशी (अरवल ) : बेलखरी मठिया ग्राम के ग्रामीण आज भी बिजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद गांव में विकास के नाम पर मात्र एक प्राथमिक विद्यालय खोला […]
बच्चों की पढ़ाई पर लगा रहता है ग्रहण
वंशी (अरवल ) : बेलखरी मठिया ग्राम के ग्रामीण आज भी बिजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद गांव में विकास के नाम पर मात्र एक प्राथमिक विद्यालय खोला गया लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण विद्यालय का अपना भवन आज तक नसीब नहीं हुआ. स्थापना काल से एक जर्जर कमरे वाले सामुदायिक भवन में सैकड़ों बच्चों को शिक्षा दी जाती है. विद्यालय को अपना भवन बनवाने के लिए छात्र तथा अभिभावकों ने कई बार करपी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत आला अधिकारी के समक्ष गुहार लगायी, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला.
विद्यालय के भवन निर्माण के ग्रामीणों ने जमीन के एनओसी करवा कर विभाग के कार्यालय को सौंपा. ग्रामीण विशुनदेव सिंह, देवराजित यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव से मजहब कुछ ही दूरी पर खजुरी पावर हाउस है फिर भी आजादी के कई वर्ष बीतने के बाद भी आज तक बिजली नहीं जली. बिजली को लेकर ग्रामीण कई बार विभागीय पदाधिकारी समेत अधिकारी तथा जन-प्रतिनिधि से गुहार लगायी लेकिन गांव में बिजली नहीं जली. वहीं ग्रामीण अपना इलाज झोलाछाप चिकित्सक से करवाने को विवश है. सड़क निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में गांव से निकलना काफी दुश्वार हो जाता है. युवा राजद वंशी प्रखंड के अध्यक्ष दयानंद कुमार यादव ने जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह से सड़क, बिजली, स्वास्थ्य तथा विद्यालय भवन निर्माण करवाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement