28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहमा-गहमी के बीच अररिया नप की सामान्य बोर्ड की बैठक स्थगित

बजट को मनमाने तरीके से पास करने का मुख्य पार्षद पर लगाया आरोप

दूसरे खेमे के 16 पार्षदों ने बोर्ड की बजट को मनमाने तरीके से पास करने का मुख्य पार्षद पर लगाया आरोप 24- अररिया. अररिया नगर परिषद के सभा भवन में सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक एक बार फिर से आयोजित की गयी. वहीं नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक को विरोधी दूसरे खेमे के 16 पार्षदों के विरोध जताते पर बैठक को स्थगित कर दिया गया. इससे पूर्व गत मार्च माह में भी अररिया नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी. उस समय भी विरोधी खेमे के नगर पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर मनमाने ढंग से बजट को पास कराने का आरोप लगाते हुए काफी हो-हंगामा किया था व बैठक को स्थगित करना पड़ा था. वहीं लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू होने के बाद बैठक संभव नहीं हो सकी थी. नगर परिषद के 2024-25 का बजट मार्च 2024 में पारित होना था. लेकिन मुख्य पार्षद व पार्षदों के के बीच आपसी सामंजस्य नहीं होने की वजह से यह बजट कई बैठकों के बाद भी पास नहीं हो सकी है. जिससे अररिया नप में विकास की बयार नहीं बह पा रही है. मालूम हो कि नगर पार्षद के दो खेमे में बंट जाने व दूसरे खेमे के पार्षद व मुख्य पार्षद के बीच तनातनी की वजह से अररिया नप क्षेत्र का विकास अवरुद्ध होता दिख रहा है. सोमवार को आयोजित इस बैठक में बजट प्रस्ताव को लेकर चर्चा शुरू की गई. जिसका अलग खेमे में बंटे 16 पार्षदों ने विरोध करना शुरू किया. जिसके बाद आखिरकार बैठक को स्थगित करना पड़ा. विरोधी पार्षद गुट का कहना है कि नगर परिषद के मुख्य पार्षद विजय मिश्रा के द्वारा नगर क्षेत्र के विकास अपने मनमर्जी से करना चाहते हैं. जबकि पार्षदों की भी राय लेना बेहद आवश्यक है. सोमवार को 01 बजे से सामान्य बोर्ड की बैठक में बुलाया गया व बजट को पास करने कहा जा रहा था. जिसका 16 पार्षदों ने विरोध किया। उन्होंने बताया कि बिना समझे बजट को कैसे पास किया जायेगा. वार्ड मौजूद पार्षद रीना देवी ने बताया कि बजट को अभी तक हमलोगों ने पढ़ा तक नहीं है. जब तक हम लोग पढ़ेंगे नहीं, समझेंगे नहीं, तब तक बजट पास कैसे करेंगे. मुख्य पार्षद द्वारा बताया गया कि बजट आज ही पास होगा. बजट को जबतक हम लोग पूरी तरह से समझेंगे नहीं. तब तक बजट कैसे पास होगा. मुख्य पार्षद को पहले बजट की कॉपी देनी चाहिए थी. जब सभी नगर पार्षद समझ जाते तो बजट पास करते. इसको लेकर अररिया नप के अध्यक्ष विजय मिश्र ने कहा कि आज की बैठक स्थगित हुई है. बजट पास करने नहीं दिया गया है. शीघ्र ही बैठक आयोजित कर अगली बैठक में सभी नगर पार्षदों से एकजुटता का परिचय देते हुए एकजुटता के साथ बजट को पास कराया जायेगा. ———— फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के दो सैरातों की खुली डाक के माध्यम से अस्थायी बंदोबस्ती का कार्य संपन्न 23- फारबिसगंज. फारबिसगंज नप क्षेत्र में पड़ने वाले दो सैरात मुख्य बस पड़ाव सुभाष चौक व रानीगंज व नरपतगंज जाने वाले टैक्सी व ऑटो पड़ाव का वर्ष 2024- 25 के शेष अवधि के लिए अस्थायी बंदोबस्ती के लिए खुली डाक के माध्यम से सोमवार को स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद के कार्यालय कक्ष में नप प्रशासन के द्वारा डाक की प्रक्रिया संपन्न संपन्न कराया.इस मौके पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,नप ईओ सूर्यानंद सिंह,नप सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम,गणेश प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार सिंह,नप के टैक्स दारोगा चंद्रनाथ चंदन उर्फ गुड्डू,नप के प्रभारी नाजिर आर्यन कुमार राय के अलावा सभी विटरों के मौजूदगी में नप के उक्त दोनों सैरातों का अस्थायी बंदोबस्ती के लिए खुली डाक के माध्यम से बोली लगायी गयी. सुभाष चौक के समीप अवस्थित मुख्य बस पड़ाव सैरात के अस्थायी बंदोबस्ती के लिए हुए खुली डाक में वीटर के रूप में सुपर हमसफर बस के प्रोपराइटर अबसार आलम,मो असलम,मो रईस आलम,अखिलेश यादव ने भाग लिया. इसकी सुरक्षित राशि 27 लाख 69 हजार रुपया था जिसमें सुपर हमसफ़र बस के प्रोपराइटर ने सर्वाधिक बोली 27 लाख 79 हजार रुपया लगा कर मुख्य बस पड़ाव का अस्थायी बंदोबस्ती अर्थात डाक को अपने नाम किया.जबकि रानीगंज व नरपतगंज जाने वाली टैक्सी व ऑटो पड़ाव काली मेला ग्राउंड सैरात केअस्थायी बंदोबस्ती के लिए आयोजित हुए खुली डाक में भी विटर के रूप में मो अबसार आलम,मो असलम,मो रईस आलम,अखिलेश यादव ने भाग लिया.इस सैरात का सुरक्षित राशि 17 लाख 38 हजार रुपया था इसमें मो रईस आलम ने सर्वाधिक बोली 17 लाख 47 हजार रुपया लगा कर रानीगंज,नरपतगंज टैक्सी ऑटो स्टैंड सैरात को अपने नाम कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें