17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधरोपण अभियान को ले चल रही तैयारियों की डीडीसी ने की समीक्षा

पौधरोपण अभियान को ले चल रही तैयारियों की डीडीसी ने की समीक्षा

अररिया : जिले में सघन पौधरोपण अभियान मिशन 2.51 की सफलता को लेकर समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में हुई बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में वृक्षारोपण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. साथ ही प्रखंड़ मनरेगा कार्यालय में कार्यरत जेई व पीटी को अभियान की सफलता को लेकर जरूरी प्रशिक्षण दिया गया. डीडीसी मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड तकनीकी पदाधिकारियों से प्रखंडवार पौधरोपण कार्य के अद्ययन स्थिति की समीक्षा की. डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय निर्देशों की जानकारी देते हुए शत प्रतिशत इसके अनुपालन का निर्देश दिया.

इतना ही नहीं मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन, मजदूरों को ससमय भुगतान व योजना के पूर्णता प्रतिशत में सुधार को लेकर संबंधित कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये. डीडीसी ने सभी कर्मियों को अपने प्रखंड मुख्यालय में रहने को कहा गया. मुख्यालय से गाबय पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी उन्होंने दी. इस क्रम में मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रखंड व पंचायतवार पौधरोपण के लिये निर्धारित प्राक्कलन, तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति, वनपोषक का चयन, गड्ढों की खुदाई, योजना स्थल तक पौधों की ढुलाई सहित संबंधित अन्य गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा को बैठक में स्पष्ट किया.

बैठक में कर्मियों को यह निर्देश दिया गया कि शुक्रवार से योजनानुसार सभी कार्यक्रम क्रियान्वित करते हुए रिपोर्ट संध्या चार बजे तक जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाय. सभी प्रखंडों में एक जुलाई से सघन पौधरोपण अभियान आरंभ करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता ने तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला. तो सहायक अभियंता मनरेगा ने प्रखंडवार माइक्रोप्लान व स्पिल ओवर से संबंधित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट बैठक में उपलब्ध कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें