स्कॉर्पियो लेकर अपराधी हुआ फरार
Advertisement
चालक मंटू यादव की हत्या कर फेंका था शव
स्कॉर्पियो लेकर अपराधी हुआ फरार वाहन बरामदगी को लेकर पुलिस सक्रिय अररिया : शुक्रवार की अहले सुबह टॉल प्लाजा से पश्चिम एनएच 57 किनारे मिले शव की पहचान मंटू यादव परोरा निवासी के तौर पर हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंटू यादव पूर्णिया न्यू सिपाही टोला निवासी जीवन सिंह का स्कॉर्पियो […]
वाहन बरामदगी को लेकर पुलिस सक्रिय
अररिया : शुक्रवार की अहले सुबह टॉल प्लाजा से पश्चिम एनएच 57 किनारे मिले शव की पहचान मंटू यादव परोरा निवासी के तौर पर हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंटू यादव पूर्णिया न्यू सिपाही टोला निवासी जीवन सिंह का स्कॉर्पियो संख्या बीआर 11 पीए 9100 का चालक था. किसी दानी यादव ने शादी को ले गाड़ी बुक कराया था.
शव मिलने और परिजनों के बयान के बाद अररिया आरएस ओपी पुलिस वाहन मालिक से संपर्क किया. जानकारी अनुसार वाहन मालिक ने बताया कि स्कॉर्पियो में जीपीआरएस सिस्टम लगा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया है कि आखिर स्कॉर्पियो को लेकर हत्यारा अपराधी कहां गया.
बताया जाता है कि टॉल प्लाजा में लगे सीटीवी फुटेज को खंगालने पर बहुत हद तक पुलिस की उम्मीद जगी है कि स्कॉर्पियो भी बरामद कर लिया जायेगा. इसके साथ ही हत्यारा भी पुलिस गिरफ्त में आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement