डीएम, एसपी ने सुनी बंदियों की फरियाद
Advertisement
मंडल कारा में डीएम-एसपी ने लगाया बंदी दरबार
डीएम, एसपी ने सुनी बंदियों की फरियाद इस वक्त मंडल कारा में बंद हैं कुल 701 बंदी अररिया : अररिया आरएस स्थित मंडल कारा में शनिवार को बंदी दरबार लगाया गया. इसमें जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने भाग लिया. इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक काराधीन बंदियों ने अपनी […]
इस वक्त मंडल कारा में बंद हैं कुल 701 बंदी
अररिया : अररिया आरएस स्थित मंडल कारा में शनिवार को बंदी दरबार लगाया गया. इसमें जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने भाग लिया. इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक काराधीन बंदियों ने अपनी पीड़ा डीएम व एसपी से साझा की. सोनामनी गोदाम निवासी लगन देव साह ने एससी-एसटी थानाध्यक्ष के विरुद्ध एक कथित तस्कर से मिलीभगत कर झूठे केस में गिरफ्तार करने की पीड़ा सुनायी. तो वहीं वीरनगर पूर्वी वार्ड संख्या छह के निवासी मो एकराम ने भरगामा थानाध्यक्ष के कार्यशैली पर जमकर नाराजगी जतायी. उसने कहा हुजूर रुपये के हिसाब से केस में दफा लगाने का खेल होता है.
वहीं मझुआ पश्चिम थाना रानीगंज निवासी संतोष भगत ने पूरी दास्ता बयां किया कि इंदिरा आवास व बीआरजीएफ की राशि गबन किये जाने की आवाज उठायी तो रंगदारी व एससी-एसटी की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया. गबन करने वालों पर कार्रवाई नहीं की गयी. मौके पर कारा अधीक्षक विजेंद्र सिंह मेहता सहित अन्य काराकर्मी मौजूद थे. बंदी दरबार के बाद क्रिकेट व वॉलीबॉल मैदान का उद्घाटन करते हुए खेल का शुभारंभ किया गया. अब काराधीन बंदी इस खेल का आनंद उठायेंगे. हालांकि जेल की व्यवस्था के विरोध में किसी कैदी ने पहली बार अपनी जुवां नहीं खोली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement