अररिया : शराब के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को देख कारोबार करने वालों ने जहां अपना तरीका बदला है. वहीं पुलिस होम डिलिवरी देने वालों के माध्यम से सरगना तक पहुंचने की कवायद तेज कर दी है. रविवार को नगर थाना में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि अब तक सिर्फ यह होता रहा है कि शराब के साथ पकड़ाये लोगों को जेल भेज दिया जाता था. अब शराब कहां से लाया. किसने दिया. इसको लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया है.
शराब का अवैध कारोबारी अगर बंगाल या दूसरे जिले का है. उसे भी कानून के दायरे में लाया जायेगा. उसके मोबाइल नंबर को खंगाला जायेगा कि शराब का अवैध कारोबारी किसके-किसके संपर्क में है. सूचना के सत्यापन के बाद वैसे लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. शराब के साथ पकड़ाये वकील अहमद ने जब शराब का डिलिवरी देने वाले का मोबाइल नंबर बताया तो एसपी ने फौरन इसकी सूचना किशनगंज पुलिस अधीक्षक को दे दिया. एसपी ने कहा कि शराब के आमद वाले नेटवर्क को ध्वस्त करने, मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने, शराब तस्कर को संरक्षण देने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कार्य योजना बना ली है.