अररिया : अररिया नगर थाना व अररिया आरएस ओपी द्वारा जब्त अनाज की नीलामी की जायेगी. इसके लिए एसडीओ द्वारा 16 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. जानकारी अनुसार नीलामी की कार्यवाही एसडीओ कार्यालय में होगा. इस संबंध में एसडीओ ने नगर परिषद अररिया के कार्यपालक पदाधिकारी को भी पत्र लिखा है.
जानकारी के अनुसार लगभग 209 क्विंटल खाद्यान्न की नीलामी करायी जायेगी. इसके लिए नगर परिषद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर सूचना टांगी गयी है. अनाज की न्यूनतम दर 1350 रुपये प्रति क्विंटल से बोली शुरू की जायेगी.