अररिया आरएस : रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गितवास गांव में गुरुवार को बारिश के साथ आयी आंधी में एक वृद्ध इसकी चपेट में आ गया. जिससे वृद्ध का हाथ कट गया. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक डॉ उमर अकबर ने वृद्ध का प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
रहिका टोला वार्ड नंबर 17 निवासी जलाल उद्दीन 65 वर्षीय पिता स्वं मो हबीब अपने पत्नी संवीदा खातून के साथ गितवास गांव पोस्टऑफिस किसी काम गया था. इसी दौरान अचानक आंधी आ गयी, जिससे बचने के लिए एक टीन की दुकान में घुस गया. इसी दौरान वृद्ध के ऊपर टीन गिर गया. जिससे वृद्ध का हाथ कट गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया और वहां से कटिहार रेफर कर दिया.