पौआखाली : पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत शीमलबाड़ी गांव में बीते मंगलवार की रात करीब नौ बजे स्थानीय सरफिरे युवकों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए जबरन घर में घुस कर कमरे आलम नामक व्यक्ति तथा उनके परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीट कर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना के बाद चुड़ीपट्टी चौक स्थित चांदसी दवाखाने में इलाज कराने पहुंचे घायल कमरे आलम और उनके परिजनों को इन लोगों ने वहां भी नही छोड़ा. इस दौरान बड़े बेरहमी से पिटाई करते हुए सरफिरे युवकों ने कमरे आलम के बचाव में सामने आयी उनकी पत्नी के हाथ को भी जख्मी कर दिया.
उधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल एवं एएसआई अभिलाष सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मुख्य आरोपी सद्दाम पिता मोहम्मद्दीन को चुड़ीपट्टी से और तीन अन्य को नुरीचौक व शीमलबाड़ी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर पीड़ित कमरे आलम के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया है.
दूसरी पर किया गया परिवार पर हमला
इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि मुख्य आरोपी सद्दाम के द्वारा एक ही परिवार के ऊपर किया गया यह दूसरी बार हमला है. पहली बार वर्ष 2014 मई माह में पीड़ित कमरे आलम के बेटे सद्दू को बेरहमी से आरोपी सद्दाम ने पीटा था. जिसमें सद्दू बुरी तरह से घायल होकर कई दिनों तक कोमा में चला गया था.बाद में पटना में काफी ईलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई थी.इस मामले में आरोपी सद्दाम जेल भी जा चुका है.
पुनः एकबार मामूला तू तू मैं -मैं के चलते आरोपी सद्दाम ने पीड़ीत सद्दू के परिवार पर मंगलवार की रात को जानलेवा हमला कर कई सदस्यों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सद्दाम सहित कलाम, सलाम तीनों पिता मोहम्मद्दीन एवम इमाम पिता फेकुआ को तत्काल गिरफ्तार कर पीड़ीत पक्ष के लिखित आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए भादवि की धारा 341, 323, 324, 307, 379, 34 के तहत कांड संख्या 28/17 अंकित करते हुए चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पीड़ित कमरे आलम के द्वारा घटना में दो अन्य युवकों के शामील होने का भी आरोप लगाया है जिसे पुलिस ढूंढ रही है.उधर इस घटना के बाद समाज के जनप्रतिनिधियों से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग में नाराजगी है और पुलिस प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. दरअसल इस कांड के मुख्य आरोपी सद्दाम ने पूर्व में भी इस तरह के कई घटनाओं को अंजाम दे चूका है जिन मामलों में स्थानीय पंच के द्वारा पंचायती कर उन्हें सामाजिक तौर पर दंडित भी किया जा चुका है
.किन्तु, इनसे आरोपी सद्दाम ने ना कोई सबक लिया है और ना ही उनमें पुलिस या कानून का खौफ दिख रहा है इसलिए बार-बार वह एक के बाद एक घटना को अंजाम दिए जा रहा है.उधर ऐसे में पीड़ीत परिजनों में अपने ऊपर सद्दाम द्वारा किए जा रहे लगातार जानलेवा हमले से खौफ का माहौल बना हुआ है.पुलिस ने पीड़ीत पक्ष को आश्वस्त किया है कि वें सुरक्षित है
और किसी से उन्हें डरने की आवश्यकता नही है.इस बीच स्थानीय मुखिया जरदीश हुसैन,मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि तौहीद आलम,समाजसेवी शमसूल हक़ ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है.