डीएसपी के नेतृत्व में फारबिसगंज पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
Advertisement
वाहन चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक बाइक जब्त
डीएसपी के नेतृत्व में फारबिसगंज पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान फारबिसगंज : फारबिसगंज शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सोमवार को डीएसपी अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. शहर के रेफरल मोड़ सहित अन्य स्थानों पर चलाये गये इस वाहन चेकिंग अभियान में एक […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सोमवार को डीएसपी अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. शहर के रेफरल मोड़ सहित अन्य स्थानों पर चलाये गये इस वाहन चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक ऐसे बाइक को जब्त कर पुलिस थाना लायी जिसके बाइक पर नंबर अंकित नहीं थे या बिना हेलमेट, बिना जूता पहने बाइक चला रहे थे.
वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जब्त किये गये सभी बाइक को स्थानीय थाना लाया गया जहां से परिवहन विभाग के नियम के अनुसार अलग अलग वाहन पर कमी के हिसाब से जुर्माना अदा करने के लिए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने स्थानीय एसडीओ अनिल कुमार के यहां लिखित भेज दिया.
उन्होंने बताया कि बाइक का जुर्माना एसडीओ कार्यालय में अदा करने के बाद एसडीओ के कार्यालय से आदेश निर्गत होने अथवा जुर्माना रसीद को थाना में दिखाने के बाद ही जब्त वाहनों को मुक्त किया जायेगा. इधर डीएसपी श्री सिंह के निर्देश पर स्थानीय पुलिस के द्वारा शहर में सोमवार को चालाये गये वाहन चेकिंग अभियान से बिना कागजात एवं बिना हेलमेट एवं बिना जूता के बाईक चलाने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement