19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरटेक के चक्कर में गयी जान

अनहोनी. रानीगंज -अररिया एनएच 327 इ पर हुई घटना वाहनों की तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो गयी है. शुक्रवार को खरहट पंचायत के वार्ड चार िनवासी एक युवक की मौत दुर्घटना में हो गयी. इससे गांव में मातम है. रानीगंज : क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार अमात टॉला […]

अनहोनी. रानीगंज -अररिया एनएच 327 इ पर हुई घटना

वाहनों की तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो गयी है. शुक्रवार को खरहट पंचायत के वार्ड चार िनवासी एक युवक की मौत दुर्घटना में हो गयी. इससे गांव में मातम है.
रानीगंज : क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार अमात टॉला में शुक्रवार को मातम पसर गया. सड़क दुर्घटना में गांव के एक युवक की मौत पर एक तरफ जहां ग्रामीण स्तब्ध थे. वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों के बीच माहौल गमगीन बना हुआ था. पति की असामयिक मौत से बेसुध सोनी देवी को सहारा देने में गांव की महिलाएं लगी थी. वहीं पुत्र की मौत पर चीत्कार करती बुढ़ी मां दुर्गी देवी की वेदना से मौजूद लोगों की आंखे नम थी,
जबकि अनियंत्रित ट्रक की तेज रफ्तार के कारण बुढ़ापे का सहारा टूटने की सूचना मिलने के साथ ही बुजुर्ग पिता गेनालाल अचेत हो गये. इन सब के बीच मृतक के तीनों मासुम बच्चे अनजाने चेहरे के बीच अपने पिता को तलाश रहे थे. शव के समीप विलाप करते मृतक की पुत्री रानी कुमारी, पुत्र सत्यम कुमार व आदित्य राज के भविष्य को लेकर सभी चिंतित थे. देखते ही देखते पीड़ित परिजनों का सपना टूट गया. होश में आने के साथ ही सोनी देवी अपने किस्मत को कोसते हुए चीखने लगती.
तेज रफ्तार के कारण बढ़ी सड़क दुर्घटनाएं
सड़कों पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण समय के साथ सड़क दुर्घटना में बढ़ोत्तरी होने लगी है. हाल ही में गीतवास टॉल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार के कारण एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी. इस घटना में एक बच्ची की मौत के साथ ही कार पर सवार एक ही परिवार के सभी सदस्य घायल हो गये थे, जबकि शुक्रवार को पूर्व की घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर इसी टॉल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार स्थानीय निवासी श्याम लाल विश्वास की मौत हो गयी. हालांकि इस घटना में घायल श्याम को बचाने के लिए परिजनों ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन श्याम को बचाया नहीं जा सका.
ताजा घटना पर गौर करें तो, प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गीट्टी लदा हुआ तीन ट्रकों के समुह में सबसे पीछे चल रहे ट्रक संख्या एनएल 01 के 3203 के चालक द्वारा जल्दबाजी के बीच ओवरटेक करने का प्रयास किया. इसी दौरान सामने की दिशा से अपना साइड पकड़ कर आ रहे मोटरसाइकिल सवार श्याम संबंधित ट्रक की चपेट में आ गये. हालांकि घटना के बाद ट्रक मौके पर पलट गया.
ट्रक चालक भी भागने में सफल रहे. कहीं न कहीं सड़कों पर बेलगाम होती जा रही वाहन चालकों की मनमानी से नियमित तौर पर कोई न कोई परिवार दुख: झेलने को मजबूर हो रहा है. इस घटना को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने परिजन के बयान अनुसार संबंधित ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात कही.
नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर शुक्रवार को ट्रक ने ओवर टेक के दौरान एक बाइक सवार को ठोकर मार दिया. इससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया. दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. घायलों में थलहा निवासी विकास कुमार पिता दिलीप यादव व तरुण कुमार पिता अशोक यादव शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों युवक शुक्रवार को बाइक से ससुराल बरदाहा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में राजगंज के समीप नरपतगंज से प्रतापगंज की ओर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 53 बीटी- 7138 ने ठोकर मार दिया. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये ट्रक व चालक को नरपतगंज पुलिस के हवाले कर दिया. घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक राजेश्वर गोइत ने घायल विकास कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज रेफर कर दिया. इधर मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. इसके साथ ही चालक व ट्रक को कब्जा में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें