फारबिसगंज : सोमवार की रात स्थानीय हॉस्पिटल रोड निवासी सह प्रसिद्ध ऑटो पार्ट्स व्यवसायी कृष्णमोहन साह की अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से गोद-गोद कर हत्या करने के मामले में अपराधी का चेहरा प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना के बाद सोमवार की देर रात व मंगलवार को डीएसपी अजीत कुमार […]
फारबिसगंज : सोमवार की रात स्थानीय हॉस्पिटल रोड निवासी सह प्रसिद्ध ऑटो पार्ट्स व्यवसायी कृष्णमोहन साह की अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से गोद-गोद कर हत्या करने के मामले में अपराधी का चेहरा प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
घटना के बाद सोमवार की देर रात व मंगलवार को डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मृतक व्यवसायी स्वर्गीय साह के प्रतिष्ठान जगदंबा इंजीनियरिंग वर्क्स में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को बारीकी के साथ खंगाला. प्रतिष्ठान के सीसीटीवी फुटेज में अपराधी का चेहरा, उसके हाथ में चाकू व व्यवसायी को चाकू से गोद-गोद कर जख्मी करने का दृश्य दिखायी देरहा है.
व्यवसायी हत्याकांड : सीसीटीवी…
सीसीटीवी फुटेज में अपराधी का चेहरा भी साफ-साफ दिख रहा है. लेकिन पुलिस अब तक अपराधी की पहचान नहीं कर पायी है और न ही अपराधी की गिरफ्तारी ही हो पायी है. पुलिस भी सीसीटीवी के फुटेज में दिखनेवाले उक्त अपराधी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है.
ज्ञात हो कि सोमवार की देर रात व्यवसायी कृष्णमोहन साह की निर्मम हत्या अज्ञात अपराधियों ने उनके प्रतिष्ठान जगदंबा इंजीनियरिंग वर्क्स में घुस कर चाकू से गोद-गोद कर कर दी थी. व्यवसायी के शरीर का कोई भी भाग चाकू के वार से खाली नहीं था.
हुलिया साफ, पर नहीं हाे पायी पहचान : डीएसपी
डीएसपी अजित कुमार सिंह ने कहा कि मृतक व्यवसायी के प्रतिष्ठान का सीसीटीवी फुटेज खंगालते ही अपराधी का हुलिया साफ हो गया है. लेकिन अपराधी कौन है. इसकी पहचान नहीं हो पायी है. पहचान कर उसकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस सक्रिय है. उन्होंने कहा कि अपराधी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि अपराधी जिस प्रकार से सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देता दिख रहा है, उससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधी व्यवसायी की हत्या की मंशा से चाकू से वार कर रहा था. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान प्रतिष्ठान से राशि आदि की भी लूट हुई है या नहीं पुलिस इन सभी बिंदुओं पर गहन अनुसंधान कर रही है.