Advertisement
एसएसबी ने जब्त की 61 बोतल नेपाली शराब
सिकटी : सिकटी बीओपी में पदस्थापित एसएसबी जवानों ने मंगलवार की रात्रि व बुधवार की सुबह गश्ती के दौरान पीलर नंबर 160 के समीप मोटरसाइकिल व साइकिल सहित 61 बोतल नेपाली शराब जब्त की. जब्त शराब को ले बीओपी के निरीक्षक संदीप सिंह के आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध कांड सिकटी थाना में […]
सिकटी : सिकटी बीओपी में पदस्थापित एसएसबी जवानों ने मंगलवार की रात्रि व बुधवार की सुबह गश्ती के दौरान पीलर नंबर 160 के समीप मोटरसाइकिल व साइकिल सहित 61 बोतल नेपाली शराब जब्त की. जब्त शराब को ले बीओपी के निरीक्षक संदीप सिंह के आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध कांड सिकटी थाना में कांड दर्ज किया गया है. बीओपी के निरीक्षक द्वारा सिकटी थाना को दिये गये आवेदन के अनुसार मंगलवार की संध्या लगभग साढ़े सात बजे भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय पर स्थित पीलर नंबर 160 के समीप एक बाइक को जब्त किया. बाइक पर लदे बोरी में 28 बोतल व बाइक की डिक्की में से तीन बोतल नेपाली शराब पकड़ा. बाइक चालक एसएसबी जवानों को देखते ही नेपाल की ओर भाग निकला. दूसरी बरामदगी बुधवार की सुबह की गयी. जब एक साइकिल सवार साइकिल पर शराब लेकर भारतीय सीमा में घुस रहा था तो उसे रोकने का आदेश दिया गया. लेकिन वह एसएसबी जवानों को देखते ही साइकिल छोड़ कर नेपाल की ओर भाग निकला.
साइकिल पर बंधे बोरे में 30 बोतल नेपाली शराब पाया गया. जब्त कुछ 61 बोतल नेपाली शराब को जब्त करते हुए उसे सिकटी थाना को सौंप दिया गया. सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन पर उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement