फारबिसगंज : प्रखंड के शहवाजपुर पंचायत के यादव टोला वार्ड नौ में गांव में बुधवार की देर रात कहीं बज रही थी शहनाई तो कहीं घर में लगी थी भीषण आग. अगमलाल यादव के घर लगी भीषण आग को बुझाने के लिए शादी समारोह से भी काफी संख्या में लोग जमा हो गये और आग को काफी परिश्रम के बाद बुझा, तो लिया मगर घर के अंदर सो रही छात्रा कल्पना कुमारी के घर में होने की जानकारी नहीं होने के कारण उसे नहीं बचा पाया. आग बुझाने के क्रम में उक्त छात्रा को झुलसे हुए अवस्था में देख कर लोग एक पल के लिए अवाक रह गये.
लोगों को एक ही बात साल रहा था कि बच्ची को नहीं बचा पाये. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. छात्रा की मौत पर विद्यालय में रहा गम का माहौल : बथनाहा थाना क्षेत्र के शहवाजपुर यादव टोला वार्ड नौ में बुधवार की रात हुए अग्निकांड में हुई कक्षा दो की छात्रा कल्पना कुमारी की मौत के बाद प्राथमिक विद्यालय यादव टोला सशहवाजपुर में भी गम का माहौल था. विद्यालय आते ही विद्यालय प्रधान कुंदन कुमार यादव व अन्य शिक्षकों को उक्त छात्रा की आग में झुलस कर मौत हो जाने की जानकारी मिली तो विद्यालय के सारे शिक्षक मृतका के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. मगर शिक्षकों की आंखें भी इस क्रम में नम हो गयी. यही नहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं को उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम देखी गयी. छात्रा के वर्ग के छात्र-छात्राओं की भी काफी भीड़ मृतका के घर पर देखी गयी. छात्रा की मौत के बाद विद्यालय में भी सन्नाटा छाया रहा.
फारबिसगंज. फारबिसगंज प्रखंड के शहबाजपुर यादव टोला वार्ड 09 निवासी अगमलाल यादव के घर बुधवार की देर रात हुए अग्निकांड में झुलस कर 10 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद उनके माता-पिता एवं नाना सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद अपनी पुत्री कल्पना कुमारी के शव को झुलसी अवस्था में देख कर दहाड़ मार कर चीत्कार करती उसकी मां सत्यभामा देवी ग्रामीणों का चेहरा निहार कर सभी से एक ही फरियाद कर रही थी की कोई उनकी बेटी को वापस लौटा दे. मृतका की मां सहित परिजनों की चीत्कार से मौजूद ग्रामीणों का भी दिल दहल जाता था. अपनी लाडली के झुलसे शव को देख कर दहाड़ मार कर रोती विलखती सत्यभामा देवी को लोग सांत्वना दे रहे थे.