अररिया : उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम जोगबनी-बथनाहा के बीच गांव अमौना के समीप सघन जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में एक शराब तस्कर फुलेश्वरी देवी पति तुलसी प्रसाद को 11 बोतल नेपाल निर्मित शराब को गिरफ्तार किया गया. वहीं नेपाल से शराब पीकर लौट रहे तीन पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार किया गया.
तीनों की जांच ब्रेथ एनलाइजर से की गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार पियक्कड़ों में हिमांशु भगत, मो खुर्शीद व रामानंद राम शामिल हैं. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि लगातार चलाये जा रहे जांच अभियान में 22 फरवरी तक कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.