18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल

सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है इलाज फारबिसगंज -खवासपुर मार्ग के कोठीहाट के समीप हुआ हादसा फारबिसगंज : फारबिसगंज-खवासपुर मार्ग के कोठीहाट चौक के समीप शनिवार की देर शाम एक अज्ञात चार चक्का वाहन की ठोकर से यात्रियों से भरा एक ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार आधा दर्जन […]

सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है इलाज

फारबिसगंज -खवासपुर मार्ग के कोठीहाट के समीप हुआ हादसा
फारबिसगंज : फारबिसगंज-खवासपुर मार्ग के कोठीहाट चौक के समीप शनिवार की देर शाम एक अज्ञात चार चक्का वाहन की ठोकर से यात्रियों से भरा एक ऑटो पलट गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. गंभीर रूप से घायलों में जोगबनी सोनापुर निवासी सात वर्षीय बच्ची ऋतु कुमारी पिता नरेश मंडल, मिला देवी पति नरेश मंडल, नरेश मंडल पिता स्वर्गीय डोमी मंडल, प्रकाश मंडल पिता जगदीश मंडल व अन्य शामिल है.
घटना के संदर्भ में घायल नरेश मंडल ने बताया कि वे लोग अपने गांव के ही ऑटो से घोड़ाघाट महारूद्र यज्ञ में भाग लेने गये थे. यज्ञ से वापस लौटने के क्रम में कोठीहाट चौक के समीप तेज गति से सामने से आ रही एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने ऑटो में ठोकर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. चिकित्सकों के मुताबिक गंभीर रूप से घायलों में एक महिला को बाहर रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें