गुप्त सूचना पर नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
13 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
गुप्त सूचना पर नगर थाना पुलिस ने की कार्रवाई किशनगंज से शराब लेकर आ रहा था अररिया अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम कार्रवाई करते हुए 13 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाइक सवार एक युवक भाग निकला. गिरफ्तार युवक मो […]
किशनगंज से शराब लेकर आ रहा था अररिया
अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम कार्रवाई करते हुए 13 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाइक सवार एक युवक भाग निकला.
गिरफ्तार युवक मो शाजिद, पिता मो युनूस सिसौना वार्ड संख्या 29 का रहने वाला है. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने गैयारी निवासी सद्दाम, पिता सैयाद का नाम बताया, जिसके साथ मिल कर शराब का अवैध कारोबार करने की जानकारी दी. 750 एमएल रॉयल स्टेज अंगरेजी शराब बंगाल निर्मित है. इस बाबत प्रभारी नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. सूचना मिलने के बाद टाइगर मोबाइल मो खालिक,
ताराचंद काजी को साथ लेकर जोकीहाट-अररिया मार्ग के मिर्जाभाग के समीप पहुंचे. सूचना के आलोक में जब बाइक सवार तेज गति से आया तो उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन वह बाइक को और तेज कर दिया. शराब से भरा बैग लेकर बैठा मो साजिद को टाइगर मोबाइल जवान ने पीछे से पकड़ा, तो वह गिर गया. बाइक सवार भागने में सफल रहा. बताया कि इस बाबत मद्य निषेध कानून के तहत कांड अंकित किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि स्वीकारोक्ति बयान में जिसका नाम आया है उसकी भी खोजबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement