अररिया : बिहार के फाबिसगंज में विप्रो कंपनी में काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरद्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक इंजीनियर अविवाहित था और उसकी मां फारबिसगंज नगर परिषद में पूर्व वार्ड पार्षद रह चुकी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक इंजीनियर का नाम गौरव कुमार बताया जाता है और वह गुलाब प्रसाद साह का पुत्र था. गौरवइंजीनियरिंगकी पढाई करने के बाद करीब डेढ़ वर्ष पूर्व से दिल्ली स्थित विप्रो कंपनी में कार्यरत था. बताया जाता है कि तीन दिन पहले उन्होंने विप्रो कंपनी से रिजाइन कर दिया था. जिसके बाद हवाई जहाज से वाया काठमांडू वहग्यारह फरवरी की शाम फारबिसगंज स्थित घर आया था.
हालांकि अभी तक रिजाइन और सुसाइट करने के पीछे के कारणों का पता नही चल पाया है.वहीं परिजनों की मानें तो रविवार की रात सभी पारिवारिक सदस्यों के साथ गौरव भी खाना खाकर सो गया. मगर सोमवार की सुबह देर तक नही जागने से जब तहकीकात कीगयीतो वह अपने कमरे में पंखा से लटका मिला. इसके बाद तो घर में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी पर फारबिसगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीऔर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. मामलेकीजांच की जा रहा है.