11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउस फॉर ऑल योजना

जिले के तीन नगर निकायों के लिए नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग से आवंटन िमला है. चयनित लाभुकों के खाते में जल्द भेजी जायेगी राशि अररिया : हाउस फॉर ऑल योजना के चयनित लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. नगर विकास विभाग द्वारा केंद्रांश मद से अावंटित राशि को नगर परिषद को भेज दिया […]

जिले के तीन नगर निकायों के लिए नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग से आवंटन िमला है. चयनित लाभुकों के खाते में जल्द भेजी जायेगी राशि

अररिया : हाउस फॉर ऑल योजना के चयनित लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. नगर विकास विभाग द्वारा केंद्रांश मद से अावंटित राशि को नगर परिषद को भेज दिया गया है. अब चयनित लाभुकों द्वारा नियमानुसार प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद उनके खाते में नगर परिषद द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये का हस्तांतरण किया जा सकेगा. ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए हाउस फॉर ऑल योजना के तहत 1698 लाभुकों का चयन कर सूची के अनुमोदन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया था. विगत कुछ दिनों पहले विभाग के निर्देश पर नगर परिषद में शिविर का आयोजन कर चयनित लाभुकों के बीच कार्यादेश का भी वितरण सांसद तसलीमउद्दीन व मुख्य पार्षद अफसाना परवीन द्वारा किया गया था.
लेकिन राशि के आवंटन के अभाव के कारण लाभुकों के खाते में राशि का हस्तांतरण नहीं किया जा रहा था, जिस कारण लाभुकों के बीच हताशा का माहौल था. लेकिन नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव के पत्र संख्या 04/एचएफए-10/2016 दिनांक 30 जनवरी 2017 को अररिया व फारबिसगंज नगर परिषद व नगर पंचायत जोगबनी के लिए राशि का आवंटन किये जाने का पत्र जारी किया गया है. दिये गये पत्र में बताया गया है कि नियमानुसार प्रक्रिया पूरा करने वाले लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि का हस्तांतरण किया जा सकता है.
कितनी राशि का हुआ है आवंटन
नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी किये गये पत्र के अनुसार अररिया नगर परिषद के स्वीकृत राशि सात करोड़ में से पांच करोड़ 25 लाख, फारबिसगंज नगर परिषद के स्वीकृत राशि सात करोड़ में से पांच करोड़ 25 लाख व जोगबनी नगर पंचायत के भी स्वीकृत राशि सात करोड़ में से पांच करोड़ 25 लाख रुपये का आवंटन मिला है. दिये गये पत्र में कहा गया है कि केंद्राश के विमुक्त राशि से इन नगर निकायों को तीन करोड़ 94 लाख रुपये के राशि का निकासी किया जाना है. लेकिन नगर परिषद के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर पांच करोड़ 09 लाख रुपये का कुल आवंटन प्राप्त हुआ है. हालांकि दिये गये पत्र में बिहार के 140 नगर निकायों के लिए 669.38 लाख रुपये विमुक्त किये जाने की बात कही गयी है. विमुक्त राशि की निकासी की स्वीकृति सहायक अनुदान के रूप में चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में किये जाने का निर्देश दिया गया है.
लाभुकों के खाते में जल्द दी जायेगी राशि
पांच करोड़ 09 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. यह राशि चयनित 1698 परिवारों को सबके लिए आवास योजना के लिए उपलब्ध कराया गया है. अभी तक 130 लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया है. जबकि कार्यादेश निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. जिन लाभुकों को कार्यादेश दिया गया है. उनके द्वारा अगर नियमानुसार प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाता है, तो उनके खाते में प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार की राशि का हस्तांतरण आरटीजीएस के माध्यम लाभुकों के खाते में की जायेगी.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें