27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ पलासी प्रखंड प्रमुख का चुनाव

परिवार में ही रहा पद सरिता देवी निर्विरोध बनी प्रखंड प्रमुख छह पंचायत समिति सदस्य रहे अनुपस्थित अररिया : जिले के पलासी प्रखंड के प्रमुख पद का चुनाव समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मामले की नजाकत को देखते हुए चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम […]

परिवार में ही रहा पद सरिता देवी निर्विरोध बनी प्रखंड प्रमुख

छह पंचायत समिति सदस्य रहे अनुपस्थित
अररिया : जिले के पलासी प्रखंड के प्रमुख पद का चुनाव समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मामले की नजाकत को देखते हुए चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जैसी की उम्मीद थी प्रमुख पद के लिए मियांपुर पंचायत से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्या सरिता देवी निर्विरोध चुनी गयीं. चुनाव के समय 21 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए, जबकि छह सदस्य चुनाव प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हुए. गौरतलब है कि बीते दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने दायर एक वाद की सुनवाई करते हुए पलासी की तत्कालीन प्रखंड प्रमुख कुंती देवी को प्रमुख पद के लिए अयोग्य घोषित
करते हुए फिर से चुनाव कराने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में बुधवार को चुनाव कराना पड़ा. दिलचस्प ये है कि पिछली बार निर्वाचित प्रमुख कुंती देवी पलासी की पूर्व प्रमुख सदानंद यादव की बहू थीं. जबकि इस बार भी पद उनके परिवार में ही रह गया है. नव निर्वाचित प्रमुख सरिता देवी भी उनकी ही सगी रिश्तेदार हैं. डीआरडीए सभागार में हुए चुनाव की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संजय कुमार व प्रेक्षक अपर समाहर्ता आमोद कुमार शरण ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. बताया गया कि चुनाव का समय 11 बजे पूर्वाह्न निर्धारित था. एक घंटे तक निर्वाचित सदस्यों के आने की प्रतीक्षा के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू की गयी. पंचायत समिति सदस्या सरिता देवी के अलावा किसी अन्य सदस्य ने नामांकन नहीं किया. उन्हें निर्विरोध प्रमुख घोषित करते हुए प्रमुण पत्र दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कुंती देवी का पद रिक्त रहने के कारण पलासी के 28 में से केवल 27 पंचायत समिति सदस्यों को ही चुनाव में भाग लेना था. पर चुनाव में केवल 21 सदस्य ही शामिल हुए. छह सदस्य अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित रहने वालों में चहटपुर पंचायत की किस्मती बेगम, पिपरा बिजवार की फरहत जहां, डेहटी उत्तर पंचायत की गुलचन आरा, श्यामपुर के अब्दुल हकीम, सुखसैना की गजाला व डेहटी दक्षिण पंचायत की समिति सदस्या तंजीमा खातून शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें