अपराध. परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
Advertisement
नहर में मिला मजदूर का शव
अपराध. परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका चार दिन पूर्व पंजाब से आये एक मजदूर का रविवार को नहर में शव मिला. शनिवार को वह मजदूरी करने गया था. इसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या तीन मेन […]
चार दिन पूर्व पंजाब से आये एक मजदूर का रविवार को नहर में शव मिला. शनिवार को वह मजदूरी करने गया था. इसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है.
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या तीन मेन केनाल नहर के पास अपराधियों ने शनिवार की देर शाम काम कर घर लौट रहे मजदूर की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पानी में फेंक दिया. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को पानी में देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान मधुरा पश्चिम वार्ड संख्या तीन निवासी 45 वर्षीय सत्यनारायण सिंह पिता स्व चमरू सिंह के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी लेने के बाद मजदूर के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया. पुलिस के समक्ष मृतक सत्यनारायण सिंह की पत्नी मंजुला देवी ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जाहिर की है.
जानकारी अनुसार मधुरा पश्चिम निवासी सत्यनारायण सिंह पंजाब में मजदूरी करता था. चार दिन पूर्व ही वह घर लौटा था. शनिवार की दोपहर मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या चार संथाली टोला में किसी व्यक्ति के घर मजदूरी करने गया था. जहां से देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा. घर नहीं पहुंचने पर शनिवार की रात से ही परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. रविवार की सुबह किसी ग्रामीण ने मधुरा पश्चिम वार्ड संख्या तीन के समीप नहर में शव को देख कर ग्रामीणों को सूचना दी. परिजनों ने वहां पहुंच कर शव की पहचान की.
सत्यनारायण की कमाई से चलता था घर, परिजन कर रहे विलाप
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मालूम हो कि मृतक सत्यनारायण सिंह को तीन पुत्र व दो पुत्री है. मजदूरी कर ही घर परिवार चलाता था. घटना से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया है. मंजुला देवी ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद उसके पति के शव को पानी में फेंक दिया गया है. मौके पर पहुंचे नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष श्याम नंदन यादव ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया. पंचायत के मुखिया अनंत कुमार राय ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिया.
फुलकाहा थानाध्यक्ष श्याम नंदन यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement