भरगामा : भरगामा थाना क्षेत्र रविवार को एक विवादित पोखर में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में भाकपा माले जिला सचिव समेत एक अन्य व्यक्ति की पिटाई के बाद मौत हो गयी. मृतक जिला सचिव पैकपार पंचायत के पोठिया गांव का निवासी था, जबकि कमलेश्वरी ऋषिदेव रानीगंज थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव का निवासी था. सोमवार की सुबह दोनों का शव घटना स्थल से करीब एक किलामीटर की दूरी पर स्थित बांस बाड़ी में बरामद किया गया. बांसबाड़ी में दोनों के पैर हाथ बंधे हुए थे. शव को देखने से लग रहा था कि दोनों को बेरहमी से पिटाई कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बांसबाड़ी में रखा गया है.
घटना से आक्रोशित स्थानीय महादलित समुदाय के लोगों ने बांस बल्ला लगाकर अररिया सुपौल एनएच 327 ई को जाम कर दिया. जाम के कारण इस सड़क पर आवागमन अवरुद्ध रहा. करीब आठ घंटे बाद अररिया के डीएम हिमांशु शर्मा एवं पूर्णिया के एसपी शांत तिवारी के समझाने बुझाने व मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा मौके पर दिये जाने के बाद तथा मामले में दोषी पर समुचित कारवाई के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया जा सका. इस बीच रहरिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा.
जाम स्थल पर नेतओं का जमावड़ा लगा रहा. पार्टी नेता शव को एनएच पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. इस बीच प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे भाजपा विधायक को भी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए अररिया भेज दिया.