समीक्षा . जिला स्थापना दिवस के बारे में डीएम ने दी जानकारी
Advertisement
एक दिन का होगा समारोह
समीक्षा . जिला स्थापना दिवस के बारे में डीएम ने दी जानकारी जिला स्थापना दिवस का आयोजन 14 जनवरी को बाजार समिति प्रांगण में किया जायेगा. अररिया : जिला स्थापना दिवस पर इस बार केवल एक दिवसीय समारोह का आयोजन जिला प्रशासन करेगा. आयोजन स्थल में भी बदलाव किया गया है. अब दिन भर चलने […]
जिला स्थापना दिवस का आयोजन 14 जनवरी को बाजार समिति प्रांगण में किया जायेगा.
अररिया : जिला स्थापना दिवस पर इस बार केवल एक दिवसीय समारोह का आयोजन जिला प्रशासन करेगा. आयोजन स्थल में भी बदलाव किया गया है. अब दिन भर चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन बाजार समिति प्रांगण में होगा. खास यह कि स्थापना दिवस पर 14 जनवरी की शाम को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर अपने ट्रूप के साथ गायन का जलवा बिखेरेंगे.
ऐसी जानकारी सोमवार को डीएम हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दी गयी. जिला स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित गतिविधियों के चर्चा के दौरान तय पाया कि 14 जनवरी को सबसे पहले एकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा. समारोह के ् उद्घाटन के लिए जिला के प्रभारी मंत्री को आमंत्रित किया जायेगा. उद्घाटन के बाद जिला पुलिस व एसएसबी के बीच वॉलीबॉल मैच का आयोजन मुख्य अतिथि के सामने ही होगा.
कार्यक्रम स्थल पर व्यंजन स्टॉल भी लगाया जायेगा. साथ ही कुछ क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगेगी. बैक में लिये गये निर्णय के मुताबिक एक दिवसीय समारोह का समापन शाम को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी. जिला पंचायाती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शाम पांच बजे से आठ बजे तक के कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर आलोक चौबे व साथ अपनी प्रस्तुति देंगे. उसके पूर्व एक घंटे तक स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर एथलेटिक्स, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता कराने का भी निर्णय लिया गया. तय पाया कि ऐसी सभी कार्यक्रम 13 जनवरी तक समाप्त हो जायेंगे.
14 जनवरी को उद्घाटन समारोह के मौके पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. दूसरी तरफ शराब बंदी अभियान के दूसरे चरण के उपलक्ष में राज्यव्यापी मानव शृंखला निर्माण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि मुख्य ऋंखला पूर्णिया सीमा के करियात से लेकर नरपतगंज के राजगंज तक बनेगी. उन्होंने प्रखंडों के वरीय प्रभारियों को प्रखंडवार योजना बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि मकसद केवल श्रंखला बनाना नहीं है. बल्कि आम अवाम को शराब बंदी की अहमियत से भी वाकिफ कराना है.
इस अवसर पर उन्होंने जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा तैयार रूट चार्ट व कार्य योजना पर भी नजर डाली. जिला शिक्षा पदाधिकारी फैयाजुर रहमान व जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा ने बताया कि शृंखला लगभग 64 किलोमीटर लंबी होगी. लगभग 70 हजार लोग श्रंखला में खड़े हो सकेंगे. बैठक में एडीएम एके शरण, एसडीओ संजय कुमार व अनिल कुमार, एएसपी मो कासिम, डीटीओ मनोज कुमार शाही, डीसीएलआर कलीमुद्दीन अहमद व शादुल हसन खान, डीपीओ मनोज कुमार व गोपी कांत मिश्रा,
डीएसओ अशोक मंडल, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा के अलावा गुलेंद्र कुमार, जीविका के राम नगीना यादव, कार्यक्रम समव्यक इमतियाज आलम, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे.
स्थापना दिवस को ले बैठक करते डीएम व अन्य. फोटो। प्रभात खबर
जिलावासी सुनेंगे बॉलीवुड गायक आलोक चौबे के गाने
करियात से नरपतगंज के राजगंज तक बनेगी मानव शृंखला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement