21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी और रुलायेगी बेदर्द ठंड

मौसम . लगातार गिरता जा रहा है जिले में तापमान, व्य बढ़ी ठंड व बर्फीली हवा के कारण जिले में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं. रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया. अररिया : बीते चार दिनों से जिले भर में जारी […]

मौसम . लगातार गिरता जा रहा है जिले में तापमान, व्य

बढ़ी ठंड व बर्फीली हवा के कारण जिले में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं. रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया.
अररिया : बीते चार दिनों से जिले भर में जारी भीषण शीतलहर के कारण लोगों का जीना मुहाल है. अचानक बढ़ी ठंड के कारण शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. शीतलहर के कारण जिले में ठंड का पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. रविवार को जिले के तापमान में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. शनिवार को जहां जिले का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था. रविवार को ठंड का पारा 10 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. लगतार चल रही सर्द पछुआ हवा के कारण जिले के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. जिले के अधिकतम तापमान रविवार को 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लगातार पड़ रही ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्र में जहां रोजी रोजगार की मुश्किलें खड़ी होने लगी है, तो दूसरी तरफ शहरी व्यवसाय पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. दिन भर आसमान में घने कोहरे के छाये रहने से लोग अपने घर में दुबके रहने के लिए विवश हो रहे हैं. इससे गली मुहल्ले की दुकानों से लेकर शहर के व्यस्ततम बाजारों में भी लोगों की चहल-कदमी कम होते जा रही है. इससे स्थानीय व्यवसाय पर इसका प्रतिकूल असर दिखने लगा है. ऐसे कयास लगाये जाने लगे हैं कि अगर ठंड में तेजी इसी कदर जारी रही तो व्यवसायियों को इससे खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है. जानकारों की मानें तो फिलहाल जिले में कुछ दिनों तक ठंड का कहर इसी कदर जारी रहेगा.
इससे लोगों की मुश्किलों में और इजाफा होने की ज्यादा संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें