अररिया : जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या आठ में रहने वाली जवींतारा पति रामप्रीत रजक के आवासीय परिसर से नगर थाना पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल व चार देसी बम बरामद किया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष के स्वलिखित बयान पर नगर थाना कांड संख्या 828/13 दर्ज किया गया है.
Advertisement
तस्करों ने ले लिया था अपने कब्जे में घर से बम व हथियार बरामद
अररिया : जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या आठ में रहने वाली जवींतारा पति रामप्रीत रजक के आवासीय परिसर से नगर थाना पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल व चार देसी बम बरामद किया है. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष के स्वलिखित बयान पर नगर थाना कांड संख्या 828/13 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक […]
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक बीते सोमवार को मोबाइल संख्या 7004163932 व 9576132593 से नगर थाना के सरकारी मोबाइल नंबर पर 9431822599 ओमनगर स्थित जवींतारा के निवास में हथियार व गोला बारूद छुपा कर रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुअनि प्रशांत कुमार, सअनि सीमा कुमारी, टाइगर मोबाइल जवान व सशस्त्र बल के साथ जवींतारा के आवासीय परिसर पहुंचे. आवासीय परिसर में पुलिस के पहुंचते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. गृहस्वामी जवींतारा भी सामने आयी. खोजबीन के दौरान परिसर के उत्तर-पूर्वी कोने पर मिट्टी से दबा कर रखा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा, चार देसी बम नुमा चीज बरामद किया. आवासीय परिसर से हथियार बरामद होने के बाद गृहस्वामी जवींतारा ने इसे जान बूझ कर फंसाने की नियत से ऐसा किये जाने की बात कही. बरामद हथियार व देसी बम से उन्होंने अपना किसी तरह के तालुक्क होने की बात से इनकार किया था.
इस बाबत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 25 (1- बी ) ए / 26 व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा तीन-चार के तहत नगर थाना में कांड अंकित किया गया है. हालांकि यह बरामदगी बीते सोमवार को ही कर ली गयी थी. मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को लेकर पुलिस इसे लेकर गोपनीयता बरत रहा था. मामले में अनुसंधानकर्ता पुअनि विशाल कुमार सिंह को बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement