19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदियों के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप

अधिकारियों के छूट रहे पसीने एमडीएम में गड़बड़ी, विभाग ने वसूला 17 लाख का दंड दीदियों ने किया 195 विद्यालयों का निरीक्षण, लाइन पर आ रहे फरारी शिक्षक अररिया : शिक्षा विभाग द्वारा जीविका दीदियों को विद्यालयों के निरीक्षण व प्रतिवेदन समर्पित करने के अधिकार दिये जाने के बाद से जहां शिक्षकों में हड़कंप है. […]

अधिकारियों के छूट रहे पसीने

एमडीएम में गड़बड़ी, विभाग ने वसूला 17 लाख का दंड
दीदियों ने किया 195 विद्यालयों का निरीक्षण, लाइन पर आ रहे फरारी शिक्षक
अररिया : शिक्षा विभाग द्वारा जीविका दीदियों को विद्यालयों के निरीक्षण व प्रतिवेदन समर्पित करने के अधिकार दिये जाने के बाद से जहां शिक्षकों में हड़कंप है. वहीं विभागीय पदाधिकारियों के पसीने छtट रहे हैं. जीविका दीदियों के निरीक्षण में विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के वेतन काटे जा रहे हैं. वहीं एमडीएम में गड़बड़ी करने वाले शिक्षक भी विभाग को जुर्माना भर रहे हैं. यह सब जीविका दीदियों द्वारा स्कूलों के निरीक्षण का कमाल है. जीविका दीदियों की सक्रियता देख विभागीय अधिकारी भी हरकत में आ गये हैं.
निरीक्षण का डंडा इन दिनों जिले में सिर चढ़ कर बोल रहा है. और पढ़ाने का काम छोड़कर दफ्तरों का चक्कर लगाने व सैर सपाटे में लगे लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप है. दीदियों व अधिकारियों के निरीक्षणों से बेपटरी हो चुकी शिक्षा व्यवस्था किस हद तक लाइन पर वापस लौटती है. लेकिन इतना तो साफ नजर आ रहा है फिर लगातार चल रहे विद्यालयों के औचक निरीक्षण से लापरवाह शिक्षकों में कहीं न कहीं बौखलाहट जरूर है. अक्तूबर माह में जीविका दीदियों द्वारा विद्यालय के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर डीइओ कार्यालय द्वारा 11 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश निर्गत किया गया है.
इसमें पलासी प्रखंड छह, रानीगंज प्रखंड चार व नरपतगंज विद्यालय के एक शिक्षक शामिल है. माह नवंबर में डीइओ व डीपीओ ने 65 विद्यालयों का निरीक्षण किया. वहीं जीविका दीदियों ने 195 स्कूलों का निरीक्षण कर गड़बड़ियां उजागर की. विद्यालयों में अनियमिता में उजागर होने पर 77 शिक्षकों पर कार्रवाई भी की गयी है. इतना ही नहीं एमडीएम में फर्जीवाड़ा करने वाले प्रधानाध्यापकों पर आर्थिक दंड लगा कर लगभग 17 लाख की राशी की वसूली की गयी है. वहीं हाल के निरीक्षण में अनियमितता वाले 68 विद्यालयों पर भी आर्थिक दंड भी लगाया गया है.
निरीक्षण से खुल रही स्कूलों की पोल : सरकार के निर्देशानुसार जीविका दीदियों द्वारा 195 विद्यालयों की जांच की गयी. इनमें अनियमितता उजागर होने पर एक दर्जन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. वहीं बीते माह में डीइओ द्वारा 14 विद्यालयों के औचक निरीक्षण करने पर शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. जबकि डीपीओ स्थापना द्वारा 16 विद्यालयों के औचक निरीक्षण में नौ के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. इसी प्रकार डीपीओ माध्यमिक शिक्षा द्वारा छह विद्यालयों में एक, डीपीओ एसएसए के 18 में चार तथा पीओ के 11 विद्यालयों के निरीक्षण के बाद दो शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.
एमडीएम में खूब हो रहा फर्जीवाड़ा
विभाग जांच रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि एमडीएम में जमकर फर्जीवाड़ा चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में 35 विद्यालयों पर लगभग 12 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया था. जिसमें 8.96 लाख रुपये वसूल किये गये. वहीं वर्ष 2016-17 में एमडीएम में गड़बड़ी वाले 154 विद्यालयों पर 38.61 लाख का जुर्माना लगाया गया. जिसमें अब तक 8.98 लाख रुपये की वसूली हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें