18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे लोग

उदासीनता. करोड़ों खर्च होने के बाद भी नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल बीआरजेपी की जांच टीम पहुंची जिला, लेकिन अब तक नहीं हुई कार्रवाई,उप मुख्य पार्षद ने विभाग को पत्र लिख कर संवेदक के विरुद्ध हुई कार्रवाई के संबंध में मांगा है जवाब. अररिया : मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के तहत अररिया आगमन को लेकर […]

उदासीनता. करोड़ों खर्च होने के बाद भी नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

बीआरजेपी की जांच टीम पहुंची जिला, लेकिन अब तक नहीं हुई कार्रवाई,उप मुख्य पार्षद ने विभाग को पत्र लिख कर संवेदक के विरुद्ध हुई कार्रवाई के संबंध में मांगा है जवाब.
अररिया : मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के तहत अररिया आगमन को लेकर विभागीय तौर पर अपने कार्यकलाप को दुरुस्त करने में संबंधित विभाग के कर्मी मुस्तैद हो गये हैं, लेकिन बिहार राज्य जल पर्षद के पदाधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन की खबर के बावजूद उदासीन बने हुए हैं. एक वर्ष से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बिहार राज्य जल पर्षद के संवेदक द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना को चालू नहीं कराया जा सका है जिसके कारण लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे हैं. हालांकि इस योजन में अनियमितता बरते जाने कि शिकायत अररिया नगर परिषद के प्रतिनिधियों द्वारा नगर विकास विभाग,
बिहार राज्य जल पर्षद के प्रधान सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक को किया गया है.
शिकायतों की जांच के बाद भी संबंधित विभाग के संवेदक द्वारा न तो योजना में बरती गयी अनियमितता को दूर किया गया न ही योजना को ही अब तक पूर्ण किया जा सका है. हद तो तब हो गयी कि जबकि हाल में ही बीआरजेपी के संवेदक को शहर के बचे हुए हिस्सों में पाइप जलापूर्ति दिये जाने का निर्णय नगर विकास विभाग व बीआरजेपी के मुख्य प्रबंधक द्वारा लिया जा रहा था. हालांकि अररिया नप द्वारा इस बात पर आपत्ति दर्ज किये जाने के बाद इस काम की स्वीकृति का अधिकार नप बोर्ड को दिये जाने की बात सामने आ रही है.
कहते हैं उप मुख्य पार्षद
इधर इस संबंध में उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने बताया कि समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं होता है तो नियमत: संबंधित संवेदक को अन्य किसी निविदा में भाग लेने से रोक दिया जाता है. अगर इस प्रकार की कार्रवाई विभाग द्वारा संबंधित संवेदक के विरुद्ध नहीं की जाती है.
इस मामले को नप बोर्ड के निर्णय के आधार पर उपाध्यक्ष के नेतृत्व में उच्च न्यायालय में जन हित याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगायी जायेगी.
जेपी कंसट्रक्शन ने जैसे-तैसे पूरा किया पाइप बिछाने का काम
शहर के एक दर्जन वार्ड में दो जल मीनार के निर्माण व पाइप लाइन बिछाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा बिहार राज्य जल पर्षद को एजेंसी बनाया गया. बीआरजेपी ने पाइप बिछाने के काम की जिम्मेवारी कार्यरत एजेंसी जेपी कंस्ट्रक्शन को बनाया. नगर विकास विभाग द्वारा आंवटित कराये गये 24 करोड़ 59 लाख रुपये के प्राक्कलन से शहर के 46 किलोमीटर एरिया में ही पाइप बिछाने का काम जेपी कंस्ट्रक्शन द्वारा जैसे तैसे किया गया. नगर विकास विभाग द्वारा बीआरजेपी व नगर विकास विभाग के आदेश पर योजना की सारी राशि बीआरजेपी को आवंटित कर दी, लेकिन संबंधित वार्डों में भी पाइप जलापूर्ति का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है. करोड़ों खर्च होने के बाद भी शहरवासियों को अब तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें