विरोध . नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतरा विपक्ष, निकाला विरोध मार्च
Advertisement
बंद का रहा थ्म्ला-जुला असर
विरोध . नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतरा विपक्ष, निकाला विरोध मार्च केंद्र सरकार के नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की बंदी का जिले में िमला-जुला असर रहा. किसी ने बंद का समर्थन किया, तो कहीं बंद समर्थकों को विरोध का सामना करना पड़ा. अररिया : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी -लेनिनवादी लिवरेशन के कार्यकर्ताओं ने […]
केंद्र सरकार के नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की बंदी का जिले में िमला-जुला असर रहा. किसी ने बंद का समर्थन किया, तो कहीं बंद समर्थकों को विरोध का सामना करना पड़ा.
अररिया : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी -लेनिनवादी लिवरेशन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अररिया-रानीगंज एनएच 327 ई पर गिदरिया गुमटी के समीप यातायात बाधित कर नोटबंदी के निर्णय पर अपना विरोध जताया. नोटबंदी को आर्थिक आपात काल की संज्ञा दी गयी. कामरेड सत्य नारायण सिंह, कामरेड इंद्रानंद पासवान के नेतृत्व में नोटबंदी के विरोध में जुलूस भी निकाला गया. जगह-जगह नुक्कड़ सभा की गयी. मौके पर महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, अररिया आरएस ओपी प्रभारी प्रभाकर भारती ने समझा बुझा कर जाम हटवाया. इस क्रम में सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद मुद्रा के अभाव से लोग परेशान है. पूरा देश आज पैसों के लिए लाइन में खड़े हैं.
शादी, खेती, सभी प्रभावित हुआ है. शहरी, ग्रामीण व खुदरा व्यापार में गिरावट आ गयी है. नोटबंदी के इस दौर में 63 पूंजीपतियों का 60 हजार करोड़ की कर्ज माफी कर दी गयी, जबकि ऐसे लोगों की संपत्ति जब्त होनी चाहिए थी. केंद्र की सरकार अप्रत्यक्ष रूप से कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. इस क्रम में नोटबंदी का समर्थन करने पर माले कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की आलोचना की. इस दौरान सौ से अधिक माले काय्रकर्ता शामिल थे. इसमें अधिकांश संख्या में महिलाएं बंद का समर्थन करती दिखी.
बंदी का रहा मिला जुला असर
जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को जोकीहाट कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मो हबीबुर्रहमान के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान कुछ देर तक बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. कांग्रेस के वरीय नेता मो अयूब आलम ने कहा कि नोटबंदी से किसान, मजदूर, कारोबारी व दुकानदार काफी परेशान हैं. साथ ही उन्होंने बैंक, पोस्ट ऑफिसों व एटीएमों में अधिक कैश उपलब्ध कराये जाने की मांग केंद्र सरकार से की. उन्होंने निकासी की सीमा पचास हजार तक बढ़ाने की मांग की. साथ ही नोटबंदी को उन्होंने जन विरोधी करार दिया. मौके पर प्रभारी प्रदेश प्रतिनिधि इसरत जहां, प्रखंड अध्यक्ष मो अलीमउद्दीन, मो नदीम गाजी, मो शमशाद आलम, रजिउल्लाह, मो हसीरउद्दीन, तौहीद आलम, मोइज अंसारी, कैसर आलम, मो बाबूल, नजमुल हसन, मोईद आलम, सज्जाद, हलीम उद्दीन, सरफराज आलम, हस्नैन, अनवार, शोएस, जाबुल, नईम, तनवीर व अन्य लोग मौजूद थे.
नोटबंदी पर नेताओं ने दी अपनी अलग राय : सिमराहा प्रतिनिधि के अनुसार, सिमराहा थाना क्षेत्र में सोमवार को पांच सौ व हजार रुपये को प्रतिबंध किये जाने के केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में विपक्ष का राष्ट्रव्यापी बंदी का आंशिक असर दिखा. इस संबंध में विपक्षी दलों के कई स्थानीय नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. वाम मोरचा की ओर से नोटबंदी के खिलाफ किये गये भारत बंद को लेकर विपक्षी सभी पार्टी के नेताओं ने अपनी राय व्यक्त की. स्थानीय कांग्रेस नेता महेश ठाकुर ने कहा कि हम भारत बंद नहीं चाहते लेकिन नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं. उन्होंने इस बंदी को जनाक्रोश दिवस नाम दिया. उन्होंने कहा कि दशकों की मेहनत के बाद भारत इस मुकाम पर पहुंचा था, जिसे प्रधानमंत्री ने अपने अहंकार की वजह से तबाह व बरबाद कर दिया. भारत जैसे गरीब देश में जहां बैंक की सुविधा कुछ लोगों तक ही सीमित है. वहां डेविट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग के इस्तेमाल की ताकीद करना सही नहीं ठहराया जा सकता. आप नेता जीतेंद्र पांडेय ने नोट बंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए फैसला सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. बसपा नेता फूलचंद्र राम ने कहा कि वे काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ तो हैं लेकिन इस तरह बिना तैयारी के लिये गये नोटबंदी का वे समर्थन नहीं कर सकते.
इससे देश की 90 फीसदी आबादी को दिक्कत हो रही है. वहीं भाजपा नेता चंदन सिंह ने कहा कि सरकार का यह निर्णय कालाधन जमाखोरों के खिलाफ है. इस निर्णय से आने वाले समय में देश स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बन सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement