अररिया : कन्या विवाह योजना लाभ से वंचित प्रखंड क्षेत्र के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. उनके बीच भुगतान के लिए प्रखंड प्रशासन को आठ लाख 90 हजार का आवंटन जिला से प्राप्त हुआ है. ऐसे में इसके जल्द भुगतान की उम्मीद बढ़ी है. जानकारी मुताबिक प्रखंड को प्राप्त आवंटन में सामान्य घटक के लाभुकों के लिए चार लाख 80 हजार व विशेष घटक के लाभुकों के लिए चार लाख दस हजार का आवंटन प्राप्त हुआ है. हालांकि लाभुकों की संख्या व प्रखंड प्रशासन द्वारा भेजे गये डिमांड के आधार पर उपलब्ध कराया गया आवंटन काफी कम है.
मालूम हो कि प्रखंड में दोनों घटक के लाभुकों की कुल संख्या 1778 के करीब है. इसके आधार सभी लाभुकों के भुगतान के लिए प्रखंड ने 88 लाख 90 हजार का डिमांड जिला प्रशासन से किया गया था. इसके बदले प्रखंड को 8 लाख 90 हजार का आवंटन ही प्राप्त हो सका है. ऐसे में चयनित लाभुकों को आंशिक रूप से ही कन्या विवाह योजना का लाभ उपलब्ध कराना संभव होगा.