29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालीस हजार से अधिक इंदिरा आवास अपूर्ण

31 दिसंबर तक लंबित इंदिरा आवासों को पूर्ण करायें: डीएम अररिया : पांच सालों के दौरान आवंटित इंदिरा आवासों में से लगभग 50 प्रतिशत अब भी अपूर्ण हैं. अपूर्ण आवासों की कुल संख्या लगभग 41 हजार हैं. कारण चाहे जो भी हो, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि देने में […]

31 दिसंबर तक लंबित इंदिरा आवासों को पूर्ण करायें: डीएम

अररिया : पांच सालों के दौरान आवंटित इंदिरा आवासों में से लगभग 50 प्रतिशत अब भी अपूर्ण हैं. अपूर्ण आवासों की कुल संख्या लगभग 41 हजार हैं. कारण चाहे जो भी हो, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि देने में ही लापरवाही होती रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने 31 दिसंबर तक लंबित आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है.
डीआरडीए निदेशक शंभु कुमार से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2009-10 से लेकर 31 मार्च 2016 तक जिले में जहां कुल 78 हजार 786 लाभुकों को इंदिरा आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि दी गयी.
वहीं द्वितीय किस्त की राशि केवल 36 हजार 898 लाभुकों को ही दी जा सकी है.उ बताया गया कि कुल मिलाकर 40 हजार 814 आवास अपूर्ण हैं. 37 हजार 872 आवास अब तक जिले में पूर्ण हो सके हैं. डीआरडीए कार्यालय में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अररिया प्रखंड में लगभग छह हजार, भरगामा में चार हजार, फारबिसगंज में लगभग साढ़े आठ हजार, जोकीहाट व कुर्साकांटा में लगभग तीन तीन हजार इंदिरा आवास अपूर्ण हैं. इसी प्रकार नरपगंज में साढ़े चार हजार से अधिक, पलासी में लगभग 2200, रानीगंज में लगभग साढ़े छह हजार व सिकटी प्रखंड में लगभग साढ़े तीन हजार आवास अपूर्ण हैं.
प्रखंड में इंदिरा आवास निर्माण का सूरते हाल
प्रखंड का नाम प्रथम किस्त अपूर्ण आवास
अररिया 11447 5784
भरगामा 6553 3932
फारबिसगंज 15028 8617
जोकीहाट 8048 2883
कुर्साकांटा 4577 2770
नरपतगंज 9015 4614
पलासी 6231 2251
रानीगंज 11098 6569
सिकटी 6789 3494

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें