ट्रक पर पाट लदा था, जो हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया
Advertisement
शार्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग
ट्रक पर पाट लदा था, जो हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया चालक ने ट्रक को कजरा नदी में घुसा दिया नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा-वीरपुर सड़क के भंगही पंचायत अंतर्गत श्यामनगर चौक के समीप गुरुवार को पाट लदे ट्रक संख्या डब्लू बी 11 सी 4854 में हाइटेंशन तार की चपेट में आने […]
चालक ने ट्रक को कजरा नदी में घुसा दिया
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा-वीरपुर सड़क के भंगही पंचायत अंतर्गत श्यामनगर चौक के समीप गुरुवार को पाट लदे ट्रक संख्या डब्लू बी 11 सी 4854 में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से आग लग गयी. इससे ट्रक पर लदा पाट जल कर राख हो गया. आग की लपट इतनी भयावह थी कि चालक ने आग लदे ट्रक को तेजी से कजरा नदी में पलटी मार दिया.
ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया व ट्रक को जलने से बचा लिया. लेकिन पाट जल कर राख हो गया. जानकारी मिलते ही बथनाहा ओपी अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को सोनापुर निवासी पाट व्यवसायी रामभज्जू साह ट्रक संख्या डब्लू बी 11 सी 4854 से लगभग दो सौ क्विंटल पाट लेकर फारबिसगंज बेचने जा रहे थे. इसी दौरान श्यामनगर चौक के समीप सड़क के ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार के संपर्क में ट्रक आ गया.
इससे पाट में आग लग गयी. जानकारी मिलते ही चालक ने सतर्कता दिखाते हुए आग लगे ट्रक को सड़क के बगल में स्थित कजरा नदी में घुसा दिया, जहां ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. उधर फारबिसगंज से दमकल भी पहुंचा लेकिन पहुंचने से पूर्व आग पर काबू पा लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement