21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक केरोसिन नहीं देने पर डीलर को पीटा

निर्धारित मात्रा से अधिक केरोसिन नहीं देना डीलर को पड़ा मंहगा सदर अस्पताल में पुलिस ने लिया बयान अररिया : सरकार के निर्देश के विपरीत अधिक केरोसिन नहीं देने पर एक दलित डीलर को मंहगा पड़ा. दबंगों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की है. जख्मी डीलर के फर्द बयान को पुलिस […]

निर्धारित मात्रा से अधिक केरोसिन नहीं देना डीलर को पड़ा मंहगा

सदर अस्पताल में पुलिस ने लिया बयान
अररिया : सरकार के निर्देश के विपरीत अधिक केरोसिन नहीं देने पर एक दलित डीलर को मंहगा पड़ा. दबंगों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. घटना बुधवार की है. जख्मी डीलर के फर्द बयान को पुलिस ने एससीएसटी थाना भेज दिया है. दिये गये बयान के मुताबिक कुसियारगांव का डीलर लक्ष्मी ऋषिदेव बुधवार को अपने घर पर केरोसिन बांट रहा था. इसी बीच कुसियागांव का ही गौरी शंकर सिंह पिता राम भजन सिंह आये. उसने दस लीटर केरोसिन देने को कहा.
डीलर ने निर्धारित मात्रा से अधिक केरोसिन देने से इनकार किया. इस पर आक्राशित श्री सिंह ने जाति सूचक गाली-गलौज करते वितरण पंजी फाड़ दिया. कुछ समय बाद पुन: गौरी शंकर सिंह, मनोज सिंह, चंदन सिंह व सूरज सिंह लाठी डंडा से लैस होकर आया. उस समय डीलर धान का खेत देखने बधार गया था. सभी ने मारपीट करते हुए एक बाइक पर ले जाने का प्रयास किया. शोर सुन कर लोगों को आता देख सभी चले गये. मारपीट में बांये आंख में गहरी चोट लगने का उल्लेख फर्द बयान में किया गया है.
घायल डीलर इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर थाना के पुअनि पारितोष कुमार दास ने डीलर से लिये गये फर्दबयान को कांड अंकित करने के लिए एससीएसटी थाना भेज दिया है. बताया जाता है कि डीलर लक्ष्मी ऋषिदेव पूर्व मुखिया भी रह चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें