फारबिसगंज : शहर के सदर रोड में स्थित लगभग आधा दर्जन दुकानों में रविवार की देर रात अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जल गयी. बताया जाता है कि पहले आग आलम टोला वार्ड संख्या 23 निवासी अहमद रजा के रेडिमेड कपड़े की दुकान कुसुम गारमेंट में लगी.
धीरे-धीरे आग ने बगल के नारायण प्रसाद सोनी के रानी ज्वेलर्स व रौनक सैलून को भी अपनी चपेट में ले लिया. जबकि परिधान रेडिमेड सहित अन्य कई दुकान में भी आंशिक क्षति पहुंची. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय कौशर नियाजी, इफ्तेखार, अफाकुर्र रहमान, मनोज सिंह, संतोष मिश्र, मनोज भगत, संजय केसरी, शकील अंसारी, मो शमशाद, निहाल आदि ने आग पर काबू पाया.
मौके पर पहुंचे थाना पुलिस को लोगों ने आग लगी दुकानों के ऊपर से मिले केरोसिन के एक गैलन व एक बोतल को सौंपा. दुकानदारों ने थाना में आवेदन देकर आशंका जाहिर की है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुश्मनी के कारण इस घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इधर आग लगने की सूचना के बावजूद दमकल के नहीं पहुंचने पर लोगों में आक्रोश देखा गया.