नरपतगंज : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में लगातार अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री बिहार को मिलते ही राज्य सरकार ने जांच के लिए सर्व शिक्षा अभियान पटना की एक टीम को नरपतगंज भेजा है. बुधवार को दो सदस्यों टीम पटना से नरपतगंज बीआरसी कार्यालय पहुंची. इस दौरान टीम ने साफ-सफाई सहित कई बिंदु पर जांच के बाद बीइओ मो मुस्तफा से पूछताछ की. टीम के सदस्यों ने आदर्श मध्य विद्यालय नरपतगंज सहित आधा दर्जन विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय में प्रतिनियोजन,
परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय की साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन योजना के संचालन सहित कई बिंदुओं पर जांच की. टीम के सदस्यों ने आदर्श मध्य विद्यालय में तीसरे व चौथे वर्ग के छात्रों की पढ़ाई की जांच के दौरान कुछ शब्द लिखावाये. इस दौरान कई छात्र कुछ शब्द सही नहीं लिख पाये. इस पर टीम के सदस्यों ने नाराजगी जतायी. टीम के सदस्यों ने बताया कि वे जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेंगे. मामले की पुष्टि करते हुए बीइओ ने बताया कि टीम ने कई विद्यालय में जांच की.