भरगामा : शनिवार से लापता रघुनाथपुर उत्तर निवासी अशोक ततमा के दस वर्षीय पुद्ध सोनू कुमार का शव महथावा दुर्गा मंदिर से पूरब स्थित नहर में मिला. शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. शव की जानकारी मिलने पर पहुंची भरगामा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
जानकारी के अनुसार सोनू शनिवार से ही अपने घर से लापता था. परिजन उसे अपने स्तर से खोज रहे थे. इस बीच सोमवार को नहर में मछली मारने गये मछुआरों ने शव को मिट्टी में गड़ा देखा. इसके बाद से मछुआरों ने गांव वालों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे गांव वालों ने इसकी सूचना भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची भरगामा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. इधर उसके परिजनों को भी इसकी सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. इस मामले में सोनू के परिजनों ने आशंका जतायी है कि उसकी हत्या कर शव को छिपाने की नियत से उसे नहर में गाड़ दिया गया था. इधर थानाध्यक्ष ने कहा कि पिता के बयान पर कांड अंकित कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है.