अररिया : पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश व पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रविवार की रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया़ जिसमें कुल 87 को गिरफ्तार किया गया़ गिरफ्तार किये गये लोगों में से 58 को थाना स्तर से मुक्त किया गया़ इन लोगों ने न्यायालय को वारंट रिकाल दिखा कर जमानत करा लेने का साक्ष्य प्रस्तुत किया़
जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने सर्वाधिक छह लोगों को गिरफ्तार किया़ मदनपुर ओपी पुलिस ने एक, जोकीहाट ने तीन, पलासी ने एक, सिमराहा ने दो, सोनामणि गोदाम ने एक, बौसी ने एक, नरपतगंज थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों वारंटियों को गिरफ्तार किया़ इसी प्रकार ताराबाड़ी थाना पुलिस ने एक, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष ने एक, महलगांव ने दो, फारबिसगंज ने दो, कुर्साकांटा ने एक, रानीगंज ने एक, भरगामा ने एक व फुलकाहा थाना पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया़ सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी कुर्साकांटा थाना पुलिस ने करते हुए छात्रवृत्ति घोटाला में नामजद एक प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.