फारबिसगंज : एनएच 57 के रामपुर पेट्रोल पंप के समीप फारबिसगंज पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों युवक के पास से पुलिस ने चोरी की तीन कीमती मोबाइल के अलावा एक चाइनीज चाकू तथा एक पल्सर बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों युवक थाना क्षेत्र के भजनपुर के निवासी बताये जाते हैं. उसने पुलिस को अपना नाम नौशाद अंसारी, पिता निक्कु अंसारी, मोहन अंसारी पिता, जहीर अंसारी बताया. बताया जाता है कि शनिवार की रात जब स्थानीय थाना के अनि भानुप्रताप सिंह सदल बल फोर लेन पर गश्ती कर रहे थे तो एक बाइक पर सवार दो युवक को संदिग्ध अवस्था में दबोचा. दोनों ने पुलिस को मोबाइल चोरी कर भागने की बात पुलिस को कही. इधर, गिरफ्तार दोनों युवक के खिलाफ राघो लाल एचपी पेट्रोल पंप चकरदाहा के कर्मचारी रविशंकर कुमार ने थाना में कांड संख्या 565/16 दर्ज कराया है. जिसे लेकर वह भाग रहा था. इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने इसकी पुष्टि की.
BREAKING NEWS
गिरफ्तार युवक के पास से चोरी का तीन कीमती मोबाइल, एक चाइनीज चाकू व बाईक जब्त
फारबिसगंज : एनएच 57 के रामपुर पेट्रोल पंप के समीप फारबिसगंज पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों युवक के पास से पुलिस ने चोरी की तीन कीमती मोबाइल के अलावा एक चाइनीज चाकू तथा एक पल्सर बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement