उत्पाद विभाग ने 260 जगहों पर की छापामारी
Advertisement
अक्तूबर माह में अब तक 18 पियक्कड़ गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने 260 जगहों पर की छापामारी चार सेट चुलाई शराब मशीन जब्त, 25 लीटर शराब बरामद अररिया : उत्पाद विभाग ने अक्तूबर माह में जहां अठ्ठारह पियक्कड़ों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं शराब चुलाने के काम आने वाले चार सेट मशीन भी जब्त किया़ इस क्रम में 25 […]
चार सेट चुलाई शराब मशीन जब्त, 25 लीटर शराब बरामद
अररिया : उत्पाद विभाग ने अक्तूबर माह में जहां अठ्ठारह पियक्कड़ों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं शराब चुलाने के काम आने वाले चार सेट मशीन भी जब्त किया़ इस क्रम में 25 लीटर चुलाई शराब, 270 लीटर शराब बनाने का काम आने वाले गुड़ का घोल, दो लीटर नेपाली देशी शराब भी जब्त किया गया़ उत्पाद अवर निरीक्षक दिलिप राम ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन के मॉनीटरिंग में लगातार छापामारी चल रही है़
नेपाल सीमा से सटे जोगबनी, भद्रेश्वर नहर, मीरगंज, सोनामणि, गोदाम, आमगाछी, सिकटी जैसे जगहों से इस माह में जांच के दौरान जहां पियक्कड़ों की गिराफ्तारी की गयी़ शराब बनाने वाली मशीन भी जब्त किया गया़
उन्होंने बताया कि छापामारी व जांच अभियान टीम में उप्पाद अवर निरीक्षक रणजीत कुमार, प्रशांत कुमार के अलावा सैफ बल, होमगार्ड जवान व महिला बल, उत्पाद सिपाही शामिल थे़ उन्होंने कहा कि मद्य निषेध लागू होने के बाद से विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है़, जो जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement