मोबाइल एप से एक ही जगह संचालित विभिन्न योजनाओं की होगी निगरानी
Advertisement
अब मनरेगा की होगी भौगोलिक मॉनिटरिंग
मोबाइल एप से एक ही जगह संचालित विभिन्न योजनाओं की होगी निगरानी एप के इस्तेमाल के लिये अधिकारी व कर्मी को दिया गया प्रशिक्षण अररिया : मनरेगा योजना को जिला में प्रभावी बनाने के लिये अब इसके क्रियान्वयन की भौगोलिक मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को अपनाया जायेगा. एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये संचालित योजनाओं के अक्षांस, […]
एप के इस्तेमाल के लिये अधिकारी व कर्मी को दिया गया प्रशिक्षण
अररिया : मनरेगा योजना को जिला में प्रभावी बनाने के लिये अब इसके क्रियान्वयन की भौगोलिक मॉनिटरिंग की प्रक्रिया को अपनाया जायेगा. एक मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये संचालित योजनाओं के अक्षांस, देशांतर, फोटोग्राफ व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां संग्रहित होंगी. इससे योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता तो आयेगा ही साथ में निगरानी की प्रक्रिया भी आसान हो जायेगा. बुधवार को एप्लिकेशन के प्रयोग के संबंध में मनरेगा अधिकारी व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. डीआरडीए सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में ग्रामीण विकास अभिकरण पटना के राजीव कुमार व सरोज कुमार ने एप्लिकेशन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी.
प्रशिक्षण में एक निर्धारित जगह पर मनरेगा के तहत संचालित मिट्टी भराई, वृक्षा रोपण, तालाब व शौचालय के निर्माण सहित अन्य कार्य के लिये संचालित योजनाओं की सारी जानकारियां व्यवस्थित व क्रमवार तरीके से एप्लिकेशन में दर्ज करायी जा सकती है. योजना के अक्षांश व देशांतर के संबंध में जानकारी बीएचयूडब्ल्यूएएन की वेबसाइट के साथ मनरेगा के वेबसाइट पर दर्ज कराना अनिवार्य होगा. इससे योजनाओं के भौगोलिक स्थिति का पता चल सकेगा.
साथ ही मनरेगा कार्यों के मॉनिटरिंग की प्रक्रिया भी बेहद आसान हो जायेगी. प्रशिक्षण में एडीएम सह डीडीसी अमोद शरण, डीआरडीए के निदेशक शंभु प्रसाद, मनरेगा पीओ दिलीप कुमार, देवेश कुमार, पीआरएस संतोष कुमार सहित अन्य पीओ, पीआरएस, कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement